01
नई दिल्ली. ‘हम तुम्हें ऐसी मौत मारेंगे कि तुम्हारी आने वाली नस्लों की नींद भी उस मौत के खौफ को सोचकर उड़ जाएगी’. राज कुमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग, आवाज और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे. ये उनके कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जिनको आज भी लोग बोलकर उन्हें याद करते हैं. राज साहब पर्दे पर जितने बेबाक थे, उतने ही असल जिंदगी में मुंहफट भी थे. यही वजह थी की इंडस्ट्री में लोग उन्हें कम ही पसंद करते थे. बॉलीवुड में लोगों की जरा सी हेकड़ी देख वो तुरंत फटकार लगा दिया करते थे, लेकिन बॉलीवुड के दो कलाकार ऐसे भी थे, जिन्होंने इस अक्खड़ हीरो की सारी हीरोगिरी निकाल दी थी. फोटो साभार- रेडिट.