-4.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

120 Bahadur: भारत-चीन युद्ध पर बन रही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस, चौंका देगा फरहान अख्तर का लुक

Must read



मुंबई. फरहान अख्तर की नई फिल्म 120 बहादुर की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट की. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, अमित चंद्रा की ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है. यह 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी PVC और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को ट्रिब्यूट के तौर पर बनाई गई है.

साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप में बनी ‘120 बहादुर’ प्रसिद्ध रिजांग ला की लड़ाई से इंस्पायर है. इस जंग में भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी और बलिदान ने इतिहास में दर्ज किया. फिल्म की पहली घोषणा के बाद से ही एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है, खासकर फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर्स की वजह से.

फरहान अख्तर ‘120 बहादुर’ में मेजर शैतान सिंह भाटी PVC का किरदार निभा रहे हैं. वह अपनी परफॉर्मेंस में मेजर की बहादुरी और लीडरशिप को दिखाते नजर आएंगे. वह देश के इतिहास के एक अहम पल में भारत की सेना की भावना को सम्मानित करते हुए, दर्शकों पर गहरा असर छोड़ने वाले हैं. फिल्म की इमोशनल कहानी और शानदार विजुअल्स दर्शकों को पसंद आ रहे हैं, जिससे फिल्म की रिलीज़ को लेकर और भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

‘120 बहादुर’ को रजनीश ‘रज़ी’ घई ने डायरेक्ट किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. एक बेहतरीन सिनेमाई सफर का वादा करती है. फिल्म के शानदार विजुअल्स और दमदार कहानी भारत के वीर सैनिकों को समर्पित है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रसिद्ध कहानी कहने की शैली को ध्यान में रखते हुए, ‘120 बहादुर’ पूरी दुनिया में दर्शकों के दिलों को छूने वाली है.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 18:06 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article