01
नई दिल्ली. क्या आप किसी ऐसे स्टार किड को जानते हैं, जो एक्टिंग में तो माहिर हो, लेकिन साथ में अच्छा गाता हो, लिखता हो, डायरेक्शन की काफी अच्छी समझ रखता हूं, प्रोडक्शन का जिम्मा संभाल चुका हो. एक ऐसा स्टार को मल्टी टेलेंटेड है. नाम सोचने बैठेंगे तो शायद आलिया भट्ट का नाम लेंगे. लेकिन आपको बता दें कि जिस मल्टी टेलेंटेड की हम बात कर रहे हैं, वो फीमेल नहीं मेल है. ये उस शख्स का बेटा है, जिसका सिक्का बॉलीवुड में 60-70 के दशक से चलता आ रहा है. ‘शोले’, ‘दीवार’ , ‘डॉन’, ‘त्रिशूल’ और ‘दोस्ताना’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. ये और कोई नहीं बल्कि फरहान अख्तर हैं, जो आज 51 साल के हो गए हैं.