21.4 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

'मुझे शाहरुख से ज्यादा मिली थी फीस', 30 साल बाद फराह ने खोला राज, बताया डर गई थी

Must read


05

फराह ने बताया कि शाहरुख ने ‘गरीब’ की शूटिंग के दौरान उनकी काफी मदद की थी. उन्होंने आगे कहा, ‘बजट बहुत कम था. शाहरुख को उस फिल्म के लिए 25,000 रुपये दिए गए थे, मैं आपको बता दूं कि उस फिल्म में मुझे सबसे ज्यादा पैसे मिले थे. मुझे हर गाने के लिए 5,000 रुपये दिए गए थे और उसमें छह गाने थे. बस इसी वजह से मुझे 30,000 रुपये दिए गए थे. हम एक असिस्टेंट भी नहीं रख सकते थे. इसलिए, ‘आना मेरे प्यार को’ के पूरे गाने के लिए हमने गोवा से ऐसे लोगों को कास्ट किया. फराह ने कहा कि चूंकि एक्स्ट्राज़ को यह नहीं पता था कि संकेत कैसे लेना है या निशान कैसे मारना है, इसलिए शाहरुख़ बारी-बारी से उन्हें चुटकी बजाते थे ताकि वे गाने में दीवार के पीछे से उठ सकें.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article