2.7 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

बेटे को हीरो बनाना चाहता था प्रोड्यूसर, फराह खान ने ठुकरा दिया 10 करोड़ का ऑफर, डायरेक्शन छोड़ अब कर रहीं ये काम

Must read


नई दिल्ली: फराह खान की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ थी, जो 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट रही थी, लेकिन फराह खान ने तब से कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है. फराह खान ने 10 साल पहले आई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की कास्टिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. निर्देशक ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक बड़े फिल्ममेकर का शानदार ऑफर ठुकरा दिया था, जो फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में अपने बेटे को कास्ट करने के एवज में उन्हें 10 करोड़ रुपये देने को तैयार था. कोरियोग्राफर ने निर्माता के बेटे के बजाय नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे विवान शाह को कास्ट करने का फैसला किया था.

फराह खान ने कॉमेडियन-लेखक जाकिर खान को दिए पिछले इंटरव्यू में कहा था, ‘आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर के वक्त एक निर्माता ने मुझे अपने बेटे को कास्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. ‘झांसी की रानी’ होने के नाते मैंने कहा- मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी. मैं फिल्म के साथ अन्याय नहीं करूंगी. क्या होगा अगर शाहरुख को पता चले कि मैंने उन्हें फिल्म में कास्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं? कभी नहीं, मैं ऐसा नहीं करूंगी. मैंने विवान शाह को कास्ट किया क्योंकि मुझे लगा कि वह किरदार और फिल्म के लिए बिल्कुल सही शख्स हैं.’

फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 2014 में रिलीज हुई थी.

4 फिल्में निर्देशित कर चुकी हैं फराह खान
फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, विवान शाह और बोमन ईरानी ने एक्टिंग की थी. वे एक्शन-कॉमेडी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. यह फिल्म बतौर निर्देशक फराह खान की आखिरी फिल्म है. फराह खान ने अपने करियर में चार फिल्में निर्देशित की हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article