6.3 C
Munich
Thursday, January 23, 2025

BO Collection: कंगना रनौत की डॉक्यू-ड्रामा ने अजय देवगन की फिल्म को चटाई धूल, इतने में ही सिमटी 'आजाद'

Must read


Last Updated:

Emergency X Azad Box Office Collection Day 2 : कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने दूसरे दिन ₹3.50 करोड़ कमाकर कुल ₹6 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि अजय देवगन की ‘आजाद’ ₹1.50 करोड़ की कमाई के साथ कुल ₹3 करोड़ पर सिमट गई.

मुंबई. Emergency X Azad Box Office Collection Day 2: 17 जनवरी को दो हिंदी फिल्में, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अजय देवगन की ‘आजाद’, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं. दोनों ने लोगों को बांधे रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन परफॉर्मेंस और रिव्यू में बड़ा फर्क देखने को मिला. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन बेहतर परफॉर्म किया. दूसरे दिन की कमाई ₹3.50 करोड़ है और कुल दो दिन की कमाई ₹6 करोड़, वहीं हिंदी में ऑक्यूपेंसी की बात करें तो 15.41% है.

कंगना की फिल्म का लोगों को बहुत इंतजार था. बहुत से विवादों से निकलने के बाद कंगना की फिल्म ने दस्तक दे दी है. कंगना की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो यह उनकी हालिया बड़ी शुरुआत है. उनकी 2023 की फिल्म ‘तेजस’ ने पहले दिन ₹1.25 करोड़ और 2022 की ‘धाकड़’ ने ₹1.20 करोड़ का कलेक्शन किया था.

कहानी और कंगना की भूमिका

ये फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बेस्ड है. इमरजेंसी और ऑपरेशन ब्लूस्टार जैसे ऐतिहासिक घटनाक्रम को दिखाते हुए कंगना ने इसमें इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. इस फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही खुद संभाली है.

‘आजाद’ ने किया लोगों को निराश

अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी फ्लॉप साबित हुई. दूसरे दिन की कमाई ₹1.50 करोड़ है और कुल दो दिन की कमाई ₹3 करोड़ है. हिंदी में ऑक्यूपेंसी देखी जाए तो 8.90% है.

फिल्म की कहानी





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article