नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म में कृति सेनन डबल रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि ये फिल्म दो जुड़वां बहनों की कहानी है, दो ऐसी जुड़वां बहनें जो एक-दूसरे को बिलकुल पसंद नहीं करती हैं और उनकी दुश्मनी काफी पुरानी है.
बहनों की दुश्मनी पर बनी फिल्म कृति के लिए इस वजह से भी काफी खास है क्योंकि इस फिल्म से वो बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. न्यूज18 शोशा से बातचीत के दौरान कृति सेनन ने असल जिंदगी में अपनी बहन और एक्ट्रेस नूपुर के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की. उन्होंने बताया कि वो दोनों बहनें काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
बहन के प्रति बदल गया था बर्ताव
कृति सेनन के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री ने उन दोनों बहनों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोशिश की, लेकिन उनके रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आई थीं, तो उस वक्त उनकी बहन काफी छोटी थी और वो दिल्ली में ही रहती थी.
कृति कहती हैं कि उनके बॉलीवुड डेब्यू के हिट होते ही रिश्तेदारों का उनके और उनकी बहन के प्रति व्यवहार बदल गया था. वो लोग नूपुर सेनन के साथ भेदभाव करते थे और ये सब देखकर बड़ी बहन कृति का गुस्से से खून खौल उठता था. छोटी बहन नूपुर के बारे में बात करते हुए कृति आगे कहती हैं, ‘वो भले ही मुझसे उम्र में छोटी है, लेकिन वो काफी समझदार और मैच्योर है’.
इस दिन होगी रिलीज
बता दें, कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ में काजोल और तन्वी आजमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. इस अपकमिंग फिल्म में टीवी एक्टर शाहीर शेख कृति के लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है.
Tags: Entertainment news., Kriti Sanon, Nupur Sanon
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 08:17 IST