पंजाबी इंडस्ट्री से आने वाले दिलजीत दोसांझ ने बहुत तेजी से पॉपुलैरिटी हासिल की. ‘उड़ता पंजाब’ और ‘बैड न्यूज’ ने उन्हें बॉलीवुड के एक बेहतरीन कलाकार की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं, उनके बेबाक अंदाज ने चाहे किसानों का सपोर्ट करना हो या फिर कंगना रनौत से टक्कर, उन्हें करोड़ों फैंस भी दिए. गानों के अलावा उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीता है. लेकिन पिछले दो दिन से एक विवाद उनसे जुड़ गया है. यह विवाद उनके ‘दिल लुमिनाती टूर’ से जुड़ा है. वह देश के अलग-अलग हिस्सों- दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों में शो कर रहे हैं. इस शो के टिकट प्राइज लेकर भी हंगामा हुआ, हालांकि ये जल्द ही शांत हो गया. लेकिन तेलंगाना सरकार के एक नोटिस ने उनके रंग में भंग डाल दिया, जिस पर वह भावुक भी हुए और गुस्सा भी हुए.
दरअसल, तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को जो नोटिस भेजा है, उसमें हिदायत दी है कि वह हैदराबाद में होने वाले ‘दिल लुमिनाती टूर’ में ऐसे गाने न गाए जिससे शराब या नशा और वायलेंस से जुड़ी चीजें प्रमोट होती हों. इस नोटिस पर उन्होंने अमहदाबाद में प्रतिक्रिया दी और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. तेलंगाना सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड पर भी निशाना साधा. उन्होंने शराब पर गाना नहीं गाने के लिए एक शर्त रखी कि सभी सरकारें ड्राय स्टेट घोषित कर दें. वह शराब पर एक भी गाना नहीं गाएंगे. दिलजीत ने कहा कि बॉलीवुड में शराब पर हजारों गाने हैं. उन्होंने सिर्फ 2-4 ही गाए हैं. उन्होंने कहा, “मैं शराब नहीं पीता. पर बॉलीवुड के जो सितारे हैं, वो शराब का एडवर्टाइजमेंट करते हैं. दिलजीत दोसांझ नहीं करता. कोरोना में सब बंद था, लेकिन ठेके खुले थे. मैं एक अच्छा मौका देता हूं. जहां-जहां मेरे शो हैं, वहां-वहां एक दिन का ड्राय डे घोषित कर दो गाना नहीं गाऊंगा. मैं कोई नया कलाकार नहीं हूं. तो आप नहीं बोल सकते कि ये गाना मत गा.”