नई दिल्ली. शाहरुख खान ने 1992 में दिव्या भारती और ऋषि कपूर की फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि ‘दीवाना’ से पहले शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अंग्रेजी टेलीफिल्म से की थी. साल 1989 की वो फिल्म जिसे अरुंधति रॉय ने लिखा था और प्रदीप कृष्ण द्वारा निर्देशित थी, इस फिल्म की शुरुआत में शाहरुख ने दो सीन दिखाए, जहां वह एक गे की भूमिका में नजर आए थे.
शाहरुख करियर की शुरुआत से ही सुपरस्टार बनकर इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. लेकिन साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने चार साल तक काम नहीं किया. फिर उन्होंने नए प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर किया. ‘द जोया फैक्टर’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में कैमियो करने के बाद शाहरुख ने 4 साल बाद बतौर हीरो ‘पठान’ से वापसी की और धमाल मचा दिया. ये साल शाहरुख के लिए काफी लकी साबित हुई था.इस साल उनकी फिल्मों ने 1600 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन शायद ही कोई जानता हो कि वह एक फिल्म में गे के रोल में भी नजर आ चुके हैं.
‘ये लड़का एक्टर बनने लायक नहीं’, कभी सुपरस्टार को ताने मारते थे मेकर्स, शशि कपूर ने भी फिल्म से कटवा दिए थे सीन
हिंदी नहीं इंग्लिश फिल्मों से की थी शुरुआत
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा में बहुत ही साधारण तरीके से शुरुआत की थी. लेकिन छोटी-मोटी भूमिकाओं से आगाज करने वाला ये एक्टर आज ‘बॉलीवुड का बादशाह’ है, मौजूदा दौर में जिस एक्टर के सितारे चमक रहें है उसके जीवन में एक समय ऐसा था, जब किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने में उसने गुरेज नहीं किया. कई अलग-अलग भूमिका निभाई. आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग खान ने असल में हिंदी से नहीं, बल्कि अंग्रेजी भाषा में बनी एक फिल्म से अपने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था.
DYK — #ShahRukhKhan had a small role in Arundhati Roy’s National Award winning telefilm #InWhichAnnieGivesItThoseOnes (1989)#SRK played a flamboyant guy & barely had 3-4 scenes. I feel even his voice sounded different. Do you agree?
I’ve compiled his clips in this video … pic.twitter.com/LVeSM7kQH8
— Mimansa Shekhar (@mimansashekhar) November 1, 2023