नई दिल्ली. बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाले दिग्गज अभिनेता राजेंद्र गुप्ता ने अभिनय को ही करियर के लिए चुना था. अपने स्कूल कालेजों में ही उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि वह एक्टिंग के लिए ही बने हैं. आज के एक्टर्स में रणदीप हुड्डा और राजकुमार राव उनके फेवरेट एक्टर हैं.
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के 1972 बैच के स्टूडेंट रह चुके हैं. राजेंद्र ने वैसे तो कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके यादगार टीवी सीरियल्स में इंतजार, चंद्रकांता और साया शामिल रहे हैं. हाल ही में न्यूज 18 के डायमंड स्टेट्स शिखर सम्मेलन में उन्होंने बताया कि बचपन से ही किसी और सब्जेक्ट में उनका मन नहीं लगता था. उन्होंने फील किया कि नाटकों में उनकी रुचि है.उन्हें सिर्फ नाटकों में ही मजा आता है.
अदिवी शेष ने बर्थडे पर शेयर की खास फोटो, जारी किया ‘डकैत’ का पोस्टर, मृणाल ठाकुर के रोल की कर दी ऐनाउंसमेंट
दिलीप कुमार के हैं मुरीद
समिट में जब राजेंद्र गुप्ता से सवाल किया गया कि आखिर किस एक्टर को देखकर उन्हें प्रेरणा मिली और वह एक्टिंग की दुनिया में जुड़े. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यूं तो सभी का अभिनय उन्हें बहुत पसंद था. लेकिन सबसे पहले दिलीप कुमार साहब मुझे बहुत अच्छे लगते थे. वो इमोशंस को जीते थे. मैं इमोशनल हूं.उनकी एक्टिंग देखकर मुझे अच्छा लगता था. मैं कॉमेडी करने वालों के साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस नहीं करता. बलराज साहनी बहुत अच्छे लगते थे. फिल्में राजेंद्र कुमार की भी मुझे बहुत अच्छी लगती थीं. लेकिन एक्टिंग में उनका उतना ध्यान नहीं था. वह अच्छी कहानी वाली फिल्मों में काम करते थे.’
इरफान खान संग शेयर किया एक्सपीरियंस
हर पीढ़ी राजेंद्र गुप्ता जी की पसंद करती है. उनके निभाए हर किरदार को भी लोग पसंद करते हैं. 1973 में नसीर और ओम पुरी एनएसडी आए थे. राजेंद्र उनके सीनियर थे, उन्होंने खुलासा किया कि उस दौरान कोई रेगिंग नहीं हुआ करती थीं. उस समय खासकर ऐसा नहीं होता था. हम सब हर प्ले में साथ काम करते थे. इरफान खान के साथ जितना काम किया बेहतरीन रहा. हमने टीवी शो चंद्रकाता में लंबा समय साथ बिताया. उस शो में मैंने पंडित जगन्नाथ का किरदार निभाया था उन्होंने मेरे असिस्टेंट बदरीनाथ का रोल निभाया था. वो बहुत ही उम्दा एक्टर थे.’
बता दें कि थिएटर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह थिएटर के एक्टर हैं. थिएटर उनके दिल में बसा है. टीवी ने मुझे बेस्ट रोल दिए. लेकिन सिनेमा ने मुझे उतने अच्छे रोल नहीं दिए. थिएटर में मुझे हर वो काम करने का मौका मिला जो मैं करना चाहता था.
Tags: Bollywood news, Diamond States Summit, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 16:38 IST