7.9 C
Munich
Friday, September 13, 2024

न सलमान खान, न अक्षय कुमार, इस एक्टर के साथ काम करना चाहती थीं दीया मिर्जा, बोलीं- 'बड़ी फैन हूं'

Must read


नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा अपनी आगामी सीरीज ‘आईसी814’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने अपने को-एक्टर विजय वर्मा की जमकर तारीफ की. सोमवार 19 अगस्त को ‘आईसी814’का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस फिल्म की कहानी आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा इंडियन एलयरलाइंस की फ्लाइट 814 को अगवा करने की सच्ची घटना पर आधारित है. मल्हार फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बताया कि उनके को-स्टार विजय किस प्रकार अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं. किरदार के प्रति उनके पूर्ण समर्पण की प्रशंसा करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान कभी विजय को उनके किरदार से बाहर निकलते नहीं देखा.

दीया ने कहा, ‘वह व्यक्ति अपनी पूरी शूटिंग के दौरान एक ही स्पेस में रहा. विजय के साथ काम करना मेरा सपना था. कागज पर हम एक ही कहानी का हिस्सा हैं, लेकिन मैंने उसे कभी काम करते नहीं देखा. मुझे यह पक्का करने का कोई तरीका खोजना होगा कि मैं उसके साथ काम कर पाऊं, क्योंकि मैं उसकी बहुत बड़ी फैन हूं.’ ‘आईसी814’ का निर्देशन ‘थप्पड़’, ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ फिल्मों से शोहरत पाने वाले अनुभव सिन्हा ने किया है. यह भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण पर आधारित है.

सच्ची घटना पर बनी है ‘आईसी814’
फ्लाइट 814 को अपहरणकर्ता अमृतसर, लाहौर और फारस की खाड़ी के पार दुबई सहित कई स्थानों पर लेकर गये थे. उन्होंने आखिरकार विमान को अफगानिस्तान के कंधार में उतारने के लिए मजबूर किया, जो उस समय तालिबान के नियंत्रण में था. अपहरणकर्ताओं ने दुबई में 176 यात्रियों में से 27 को रिहा कर दिया था, लेकिन कई लोगों को चाकू मार दिया, जिसमें एक की मौत हो गई थी. अपहरण का मकसद भारत की जेल में बंद इस्लामी आतंकवादियों अहमद उमर सईद शेख और मसूद अजहर और पाकिस्तान समर्थित कश्मीरी आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर को रिहा करवाना था. इन तीनों आतंकवादियों को बाद में 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले, 2002 में डेनियल पर्ल के अपहरण और हत्या, 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमला, 2016 में पठानकोट हमला और 2019 में पुलवामा हमला जैसे अन्य आतंकवादी हमलों में शामिल पाया गया. ‘आईसी814’ नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 23:52 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article