01
नई दिल्ली. बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा, लगभग हर शुक्रवार को फिल्में रिलीज होती है और बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की टक्कर शुरू हो जाती है. फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म के बजट और फिल्म के कलाकारों के बारे में तो लोगों को जानकारी होती है. फिल्म का कुछ-कुछ अंदाजा उसके ट्रेलर और टीजर से लगा लेते हैं. बॉक्स ऑफिस का एक स्पेशल फंडा है जो फिल्म की सफलता को एक खास पैमाने पर मापकर तय करता है कि मूवी हिट है या फ्लॉप. किसी फिल्म का हिट या फ्लॉप होना इस बात पर तय करता है कि फिल्म पर कितना पैसा लगा है और फिल्म ने कितनी कमाई की है. यानी शूटिंग, स्टार फीस, से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन, प्रमोशन के बाद फिल्म की कुल लागत कितनी है.