नई दिल्ली. हाल ही में एक हॉरर फिल्म का ट्रेलर सामने आया है. रूह कंपा देने वाला ये ट्रेलर 24 घंटों में दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है. इस फिल्म को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के डायरेक्टर डैनी बॉयल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 28 ईयर्स लेटर को देखने के बाद आप बाथरूम तक जाने से भी डरेंगे.
हॉरर फिल्मों की अपनी एक अलग ही ऑडियंस हैं. आपने अब तक कितनी ही ऐसी फिल्में देखी होगी, जिन्हें देखकर आप सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. इन दिनों तो कई हॉरर फिल्मों ने जबरदस्त परफॉर्म भी किया है. आप भी हॉरर फिल्मों के फैन हैं तो अगले साल आपके लिए भी ऐसी फिल्म आ रही है. जिसे देखने के बाद आप अकेले बाथरूम तक जाने से डरेंगे.
विक्की कौशल के बाद इस एक्ट्रेस संग नजर आएंगी तृप्ति डिमरी, विशाल भारद्वाज ने किया खुलासा, ऐसा होगा किरदार
24 घंटे में मिले 6 करोड़ व्यूज
’28 ईयर्स लेटर’ नाम की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही छा गया है. ये ट्रेलर देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. फिल्म का ट्रेलर सबको बहुत पसंद आ रहा है. इसने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है. ट्रेलर को अब तक 24 घंटे में 6 करोड़ व्यूज मिल गए हैं. जिसके साथ ही ये दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हॉरर फिल्म ट्रेलर बन चुका है.
पहले भी आ चुके 2 पार्ट
बात अगर फिल्म ’28 ईयर्स लेटर’ की करें तो ये एक एपोकैलिक हॉरर फिल्म है. इससे पहले भी इस फ्रेंचाइजी की 2 फिल्में 28 डेज लेटर और 28 वीक्स लेटर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. इन दोनों ही फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया था. बात तीसरे पार्ट की करें तो इसमें किलियन मर्फी, जोडी कॉमर, राल्फ फेनिस, एरिन कैलीमैन और एडविन राइडिंग अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर तो काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्टर को देखकर लग रहा है कि ये किलियन मर्फी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. ये किलियन नहीं बल्कि कोई और एक्टर हैं. 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर दोगुनी हो गई है.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 16:15 IST