-4.2 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

2016 में आया वो हिट गाना, जिसके बजट पर उठे थे कई सवाल, शारदा सिन्हा ने झटपट दिए थे नोट

Must read


नई दिल्ली. शारदा सिन्हा अब हमारे बीच में नहीं है. लेकिन अपनी मखमली आवाज के कारण वो लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. भोजपुरी सिंगर्स ने एक से बढ़कर एक छठ के गीत गाए हैं, लेकिन जो गीत ‘बिहार कोकिला’ ने अपने अपनी आवाज में गाए, वो अमर हैं. वैसे तो उन्होंने कई गीत गाए हैं, जिनमें ‘केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके’, ‘हे छठी मइया, पटना के घाट पर, हम हूं अरगिया देबई’, ‘सूरज के रथ मैया, दौड़ल साथों घोड़वा’ से लेकर ‘पहिले-पहिले हम कईनी, छठी मइया व्रत तोहार’.

क्या आप जानते हैं, साल 2016 में वो गाना शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया, जो आज सिर्फ बिहार ही में नहीं पूरी दुनिया में बसे भोजपुरी समाज को बेहद पसंद है. इस गाने को सुबह 7 बजे से रात को 2 बजे तक एक ही दिन में रिकॉर्ड किया. वीडियो के बनाने के खर्च में दिक्कत हुई, तो शारदा ने झटपट पैसे निकाल मेकर्स को मदद की थी.

कैसे तैयार हुआ हुआ ‘पहिले पहिले’
इस किस्से को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता, बिहार के पहले ओटीटी ‘बेजोड़’ के संस्थापक नितिन नीरा चंद्रा ने याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे अंशुमन (शारदा सिन्हा के बेटे) ने उन्हें फोन किया और छठ महापर्व पर लोगों की पहली पसंद ‘पहिले पहिल हम कइनी छठी मइया बरत तोहार’ तैयार हुआ. फिल्म की तरह हर गाने की बनने के पीछे भी एक कहानी होती है. ऐसी ही कुछ कहानी छठ गीत ‘पहिले पहिले’ की है. नितिन नीरा चंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस गाने के बनने के किस्से को याद किया. उन्होंने बताया, ‘करीब 15 अक्टूबर 2016 की बात है, अंशुमन का फोन आया कि एक गाना है जिस पर वीडियो का सोच रहे हैं. मैंने बोला कि मेरे पास भी एक छठ से संबंधित कहानी है, जिसके लिए एक गाना चाहिए’.

क्या थी गाने की थीम
कहानी में था कि एक बिहारी लड़के की पंजाबी पत्नी है, लड़के की मां छठ नहीं कर रही है तो वो पंजाबी लड़की सोचती है की मैं छठ करूं और पहली बार वो छठ करती है, फिर जब अंशुमन ने गाना भेजा तो उस गाने के बोल थे ‘पहिले पहिल हम कइनी छठी मइया बरत तोहार’. मैंने अंशुमन को बोला की ये गाना तो मानों ईश्वर ने भेजा है क्योंकि कहानी यही है. जो गाने के बोल है .

‘दीदी आपके गाने वीडियो बनाऊंगा जो लोग याद रखेंगे’
इस गानें के लेकर शारदा दीदी से 19 अक्टूबर के आस पास बात हुई. चर्चा इस बात पर हुई कि ये वीडियो कैसे बनेगी? दीदी को मैंने बोला, ‘दीदी आपके गाने पर अच्छा वीडियो बनाऊंगा जो लोग याद रखेंगे’. अब इस वीडियो को बनाने के लिए खर्च जिस सवाल से हमेशा जूझना पड़ता है. काफी जद्दोजहद के बाद पैसा जमा हुआ. इस वीडियो के लिए शारदा सिन्हा ने भी झटपट पैसे निकाल कंट्रीब्यूट किया था.

20 घंटे लगातार हुआ था शूट
‘पहिले-पहिले’ गाने को एक हफ्ते के अंदर 25 अक्टूबर को सुबह सात बजे से रात दो बजे तक लगातार शूटिंग करके एक दिन में शूटिंग किया और 30 अक्टूबर को वो गाना रिलीज कर दिया. मराठी कैमरामैन, उत्तर प्रदेश के एडिटर, केरल के कलरिस्ट और गुजराती स्टूडियो के मालिक की मदद से वो वीडियो बना. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. 15 करोड़ से ज्यादा बार लोगों ने इसे यूट्यूब पर सुना है.

क्या हैं गाने के लिरिक्स
पहिले पहिल हम कईनी
छठी मइया व्रत तोहार.
करिहा क्षमा छठी मईया
भूल-चूक गलती हमार.

सब के बलकवा के दिहा,
छठी मईया ममता-दुलार .
पिया के सनईहा बनईहा,
मईया दिहा सुख-सार .

नारियल-केरवा घोउदवा,
साजल नदिया किनार.
सुनिहा अरज छठी मईया
बढ़े कुल-परिवार.

घाट सजेवली मनोहर,
मईया तोरा भगती अपार.
लिहिएं अरग हे मईया,
दिहीं आशीष हजार.

पहिले पहिल हम कईनी,
छठी मइया व्रत तोहर.
करिहा क्षमा छठी मईया,
भूल-चूक गलती हमार.

Tags: Chhath Puja, Folk Singer



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article