Last Updated:
सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे फैन पेजेस है जो 70-80 के दशक के स्टार्स की फोटोज शेयर करते रहते हैं. इन दिनों एक ऐसी ही फोटो लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. ये फोटो रेखा की है. ये रेखा की काफी पुरानी फोटो है जिसमें वो एक प्यारी सी बच्ची को गोद में लिए नजर आ रही हैं. तो चलिए बताते हैं कि आखिर ये बच्ची कौन है.
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा ने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेरने से पहले साउथ में काम किया था और वहां बेशुमार लोकप्रियता हासिल करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में रेखा ब्लैक जैकेट और व्हाइट शर्ट पहने दिख रही हैं. उन्होंने गोद में बच्ची को ले रखा है. रेखा की गोद में दिख रही बच्ची आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है जिसने अक्षय कुमार जैसे एक्टर के साथ हिट फिल्म दी है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम ananyapanday)


ये फोटो देखकर आप ये तो समझ ही गए होंगे कि ये बच्ची इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखती है. ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम ananyapanday)


आंखों में शरारात, चेहरे पर मुस्कान लिए अनन्या फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर रेखा से मिलने पहुंची थीं. चंकी पांडे की लाडली ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये फिल्म आलिया भट्टी की डेब्यू फिल्म की सीक्वल थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम ananyapanday)


करण जौहर की फिल्म से करियर की शुरुआत करने के बाद अनन्या ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बीच में उनका करियर डगमगाने लगा था. एक्ट्रेस उसी साल पति, पत्नी और वो में नजर आई थी. इस फिल्म में अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम ananyapanday)


अनन्या पांडे ने अपने 6 साल लंबे फिल्मी करियर के दौरान खाली पीली, गहराइयां, लाइगर, खो गए हम कहां, ड्रीम गर्ल 2, केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों में काम किया है. इनमें से कुछ फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही हैं. केसरी चैप्टर में एक्ट्रेस के अभिनय को काफी सराहा गया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम ananyapanday)


अनन्या पांडे के करियर की अबतक की सबसे फ्लॉप फिल्म विजय देवरकोंडा के साथ उनकी लाइगर रही है. बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप होने के साथ ही फिल्म की क्रिटिक्स ने भी खूब आलोचना की थी. इसे क्रिटिक्स के एक सेक्शन ने महिला विरोधी भी बताया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम ananyapanday)


अब अगर अनन्या पांडे की कमाई की बात करें तो मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 74 करोड़ रुपए है. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या पांडे हर महीने 60 लाख रुपए कमाती हैं जिसके साथ सालाना उनकी आय 7 करोड़ रुपए है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम ananyapanday)