04
खबरों के मुताबिक, ज्ञानेंद्र ने आरोप लगाया कि निखिल नंदा ने कंपनी के अधिकारियों आशीष बालियान (एरिया मैनेजर), सुमित राघव (सेल्स मैनेजर), दिनेश पंत (यूपी हेड), पंकज भास्कर (फाइनेंसर कलेक्शन ऑफिसर), अमित पंत (सेल्स मैनेजर), नीरज मेहरा (सेल्स हेड) और शिशांत गुप्ता (शाहजहांपुर डीलर) के साथ मिलकर जितेंद्र पर बिक्री बढ़ाने के लिए बार-बार दबाव डाला. कथित तौर पर कंपनी के लोगों ने जितेंद्र पर बिक्री लक्ष्य पूरा न होने पर डीलरशिप लाइसेंस कैंसिल करने और उनकी प्रॉपर्टी नीलाम करने की धमकी दी. भारी तनाव में आकर जितेंद्र ने अपने परिवार और दोस्तों से अपनी परेशानी शेयर की.