7 C
Munich
Saturday, April 5, 2025

सलमान खान पर फिर से आई आफत, अब बिश्नोई समाज ने DM से मिलकर रखी ये मांग

Must read


जोधपुर. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हुए विवादों के बीच सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. सलमान ने मुंबई में आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, जिसे बिश्नोई समाज ने आपत्ति जताते हुए जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में हिरण शिकार व आर्म्स एक्ट से जुड़े चार मामले अभी भी लंबित हैं.

बिश्नोई टाइगर फोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद ने इसे वन्यजीव न्याय का उल्लंघन बताते हुए सरकार से मांग की कि सलमान के मामलों का निस्तारण शीघ्रता से हो. उन्होंने कहा कि सलमान खान पर मामले विचाराधीन मामलों के चलते उन्हें आर्म्स लाइसेंस देना गलत है. समाज का यह भी कहना है कि किसी आरोपी को लाइसेंस देना कानून के खिलाफ है, और इस फैसले से हर किसी को लाइसेंस देने का रास्ता खुल सकता है.

बिश्नोई समाज के नेता परसराम ने कहा कि किसी भी अपराधी को हथियार का लाइसेंस देना कानून के खिलाफ है ऐसे तो हर किसी को लाइसेंस बांट दिया जाएगा.

बता दें कि सलमान खान और बिश्नोई समाज के बीच साल 1998 से लगातार तनातनी चली आ रही है. फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण और चिंकारा के शिकार का आरोप है. बिश्नोई समाज लगातार इस मामले में सलमान से माफी मांगने की गुजारिश कर रहा है.

हालांकि, इस मसले पर सलमान खान के पिता सलीम खान का कहना है कि उनके बेटे ने किसी को नहीं मारा है. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इंट्री से विवाद गहरा है. सलमान खान पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं. मुंबई स्थित घर पर गोली भी चल चुकी है.

Tags: Jodhpur News, Lawrence Bishnoi, Salman khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article