7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

बनना था डायरेक्टर बन गया एक्टर, 10 साल बाद झेला तलाक का दर्द, 22 साल के करियर में भी मजदूरी करने को हैं तैयार

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी का जन्म 8 अगस्त 1972 को आज ही के दिन पंजाब के जालंधर में हुआ था. 52 साल के एक्टर ने अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए हैं, इंडस्ट्री में वह डायरेक्टर बनने का सपना लेकर आए थे. लेकिन बन गए एक्टर. इंडस्ट्री में उन्हें आज उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है.

रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे की थी. हालांकि वह फिल्ममेकर बनने का सपना लेकर आए थे, लेकिन पैसों के लिए वह एक्टर बन गए थे. देखते ही देखते उनका इंट्रेस्ट फिल्मों की ओर बढ़ने लगा. साल 2002 में उन्होंने मनीषा कोइराला की फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्मी दुनिया में आते ही उन्हें अपनी को-स्टार कोंकणा सेन से प्यार हुआ और उन्होंने एक्ट्रेस से शादी रचा ली थी. लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं सकी.

1995 की ब्लॉकबस्टर, ममता कुलकर्णी ने सरेआम की थी 2 सुपरस्टार की बेइज्जती, रिलीज होते ही मालामाल हो गए थे मेकर्स

साल 2010 में कोंकणा से रचाई थी शादी
रणवीर शौरी और कोंकणा की पहली मुलाकात सेट पर ही हुई थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने डेट करने के काफी समय बाद शादी करने का मन बनाया. साल 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी से उनका एक बेटा हारून शौरी भी है. लेकिन इस शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगीं, और फिर दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. दोनों साल 2020 में अलग हो गए थे.

22 साल के करियर में भी नहीं मिला मुकाम
रणवीर ने अपने करियर में कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है. हालही में वह बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आए थे. बिग बॉस के घर से बाहर आते ही उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन संग हुई बातचीत में बताया था कि उनके लिए ढूंढना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि उनके पास कोई मैनेजमेंट टीम नहीं है. अब मैं हर तरह का काम करने को तैयार हूं. अगर मेरी जिंदगी में कभी बुरा वक्त आता है तो मैं मजदूरी भी करने को तैयार हूं.’

बता दें कि अपने 22 साल के करियर में रणवीर ने ने ‘जिस्म’, ‘लक्ष्य’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘खोसला का घोंसला’, ‘एक था टाइगर’, ‘बजाते रहो’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘सिंह इज किंग’, ‘हैप्पी एंडिंग’, ‘हल्का’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘चांदनी चौक टू चाइना’ जैकी कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए हैं. इतना ही नहीं वह ओटीटी पर भी किस्मत आजमा चुके हैं.

Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Ranveer Shorey



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article