14.5 C
Munich
Monday, July 1, 2024

'उसने मेरी जिंदगी बदल दी', बिपाशा से शादी के बाद करण की लाइफ में आया बदलाव

Must read


नई दिल्ली. करण सिंह ग्रोवर ( Karan Singh Grover) बॉलीवुड में आने से पहले टीवी की दुनिया के चहेते सितारे थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सुपरहिट टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ से किया था. इसके बाद ‘कबूल है’ जैसे हिट शो में काम कर दर्शकों पर छा गए थे. बता दें कि करण अपने काम की तरह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी खबरों में रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में तीन बार शादी रचाई है. उनकी तीसरी शादी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) संग हुई है. 2016 में इन्होंने धूमधाम से शादी की और आज कपल एक बेटी ‘देवी’ के माता-पिता हैं. अब शादी और पिता बनने के बाद करण ने अपनी लाइफ को लेकर बातें की. उन्होंने बताया कि बिपाशा ने उनकी लाइफ बदल दी. वह इसके लिए उनके शुक्रगुजार हैं.

आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड में पहचान हॉरर फिल्म ‘अलोन’ से बनाई है. इसी फिल्म के सेट पर करण और बिपाशा की मुलाकात हुई थी. यह फिल्म साल 2015 में आई थी. इस फिल्म के रिलीज के अगले साल ही दोनों ने शादी कर ली थी.

बताया क्या हुआ बदलाव
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए करण ने बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफ में क्या-क्या बदलाव आया. इस पर करण ने कहा- जिस तरह से वह एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुए हैं, उसमें उनकी पत्नी की बहुत बड़ी भूमिका है. अगर मैं बिपाशा से नहीं मिला होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं यहां होता. वह ऐसी इंसान हैं जो हमेशा दूसरों को देने की स्थिति में रहती हैं. उन्होंने मुझे समझने और खुद से जुड़ने में मदद की. मैं कैसा था और अब कैसा हो गया हूं ये बात बेहद कम लोग जानते हैं. उनकी वजह से ही मुझे दूसरा पेशा (पेंटिंग) मिला है. अब बिपाशा की तरह मेरी बेटी देवी भी मुझे कुछ अलग करने और डेवलेप करने में मेरी मदद करती हैं. जीवन अनुभवों का एक पिटारा है, जिसमें जितना भरों कम लगता है.

परेशानी से भगाना नहीं लड़ना है पसंद
करण को हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ देखा गया था. हालांकि फिल्मों में उनका करियर अभी छोटा ही रही है. उन्होंने अपने करियर में बेहद कम फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी यूनिट है. मेरे जीवन में जो कुछ भी हो रहा है और मैं जो काम कर रहा हूं, वह इंडस्ट्री की वजह से नहीं है, यह मेरी पसंद की वजह से है. इंडस्ट्री सभी के लिए खुला है. मैं इसका शिकार नहीं हूं. वह आगे कहते हैं, मेरे लिए, जीवन अनुभवों की एक सीरीज की तरह लगता है जिसके लिए मैं आभारी हूं. मैं एक ऐसी वास्तविकता में हूं जिससे मुझे प्यार है, और मैं उससे भागना नहीं चाहता.

Tags: Bipasha basu, Entertainment news., Karan Singh Grover



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article