मुंबई. फिल्मों का ज्यादा बजट होना या बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन करना, हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर होने की गारंटी नहीं है. यहां हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फिल्म 5 साल पहले साल 2019 में रिलीज हुई. यह एक पैन इंडिया फिल्म थी. फिल्म ऑरिजनली तेलुगु में बनी और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई. यह एक मेगाबजट और एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म को बनाने में आईमैक्स कैमरों का इस्तेमाल किया गया था. आईमैक्स टेक्नोलॉजी से बनी यह पहली भारतीय फिल्म थी.
इस फिल्म का नाम ‘साहो’ है. इसमें श्रद्धा कपूर, प्रभास, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मुरली शर्मा और मंदिरा बेदी से जैसे कलाकार थे. मेकर्स ने फिल्म में 8 मिनट के एक बेहतरीन एक्शन सीन के लिए 70 करोड़ का बजट आया, जो किसी एक सीन के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट है.
प्रभास की ‘साहो’ मूवी का पोस्टर.
साहो के क्लाइमैक्स में 100 स्टंट परफॉर्मर
‘साहो’ के फाइनल क्लाइमैक्स के लिए दुनिया भर से 100 स्टंट परफ़ॉर्मर लाए गए थे. इतनी टेक्नोलॉजी और स्टारकास्ट की वजह से इसका बजट 350 करोड़ रुपए तक पहुंचा. फिल्म में इतना कुछ होने के बाद भी ऑडियंस को अट्रैक्ट नहीं कर सकी. ‘बाहुबली 2’ की अपार सफलता के बाद, प्रभास की ‘साहो’ से काफ़ी उम्मीदें थीं.
‘साहो’ की आईएमडीबी रेटिंग
‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. इसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तेलुगु, मलयालम और तमिल में दर्शकों को इससे जुड़ने में मुश्किल हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कुल कमाई दुनिया भर में 451 करोड़ रुपए रही. इसकी आईएमडीबी पर 10 में से 5 की कम रेटिंग मिली है. इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं.
Tags: Actor Prabhas
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 16:52 IST