नई दिल्ली. इरफान खान एक मंझे हुए एक्टर थे. कहा जाता है कि वह ऐसे कलाकार थे, जिनकी आंखें भी एक्टिंग करती थीं. आज भले ही इरफान खान इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे. इरफान खान का 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर की वजह से निधन हो गया था. पिता की चौथी डेथ एनिवर्सिरी से एक दिन पहले बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला इमोशनल नोट शेयर किया है.
बाबिल खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता इरफान खान की कुछ अनसीन तस्वीरों की छलक दिखाई है. उन्होंने कैप्शन में बताया कि पिता ने उन्हें क्या-क्या सिखाया था, जिन्हें वह आज भी फॉलो करते हैं. इसके साथ ही बाबिल ने पिता से वादा किया कि वह हमेशा अपनी फैमिली की देखभाल करेंगे.
बाबिल ने दिवंगत पिता से किया ये खास वादा
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपने मुझे वॉरियर बनना सिखाया, लेकिन साथ ही प्यार और दयालुता से जुड़ना भी सिखाया. आपने मुझे उम्मीद रखने की शिक्षा दी और लोगों के लिए लड़ना सिखाया. आपके पास फैंस नहीं हैं, बल्कि आपका एक परिवार है और मैं आपसे वादा करता हूं बाबा, जब तक आप मुझे नहीं बुलाएंगे, तब तक मैं हमारे लोगों और हमारे परिवार के लिए लड़ता रहूंगा. मैं हार नहीं मानूंगा. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.’
29 अप्रैल को इरफान खान का हुआ था निधन. (फोटो साभार: [email protected])
53 की उम्र में हुआ था इरफान खान का निधन
इरफान खान की 53 साल की उम्र में मौत हो गई थी. वह अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों बाबिल खान और अयान खान को छोड़कर चले गए थे. इरफान ने टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और इसके बाद अदाकारी के दम पर करोड़ों लोगों को अपना फैन बना लिया था. उन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था.
वेब सीरीज में अपनी अदाकारी से लूटी महफिल
वर्क फ्रंट की बात करें तो बाबिल खान धीरे-धीरे सिनेमा की दुनिया में अपना जमाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछली बार वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘दे रेलवे मेन’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने आर माधवन, केके मेनन और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों के साथ काम किया था. चर्चा है कि बाबिल खान बहुत जल्द शूजित सरकार की फिल्म में नजर आएंगे.
.
Tags: Babil Khan, Entertainment news., Irrfan Khan
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 11:19 IST