2.2 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

'मुझे दिखा तो देते…', पैदा होते बच्चे ने जब तोड़ा दम, पत्नी के सवाल से आज भी कचोट उठता है सिंगर का मन

Must read


नई दिल्ली. जाने माने सिंगर बी प्राक इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनके गाने लोग की फेवरटे प्ले लिस्ट में होते हैं. लेकिन इस बार प्राक अपने गाने नहीं बल्कि अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के इस दुनिया से जाने के कठिन वक्त का अनुभव फैंस के साथ शेयर किया है.

फिल्में चाहे हिट हो या ना हो लेकिन उस फिल्म में पंजाबी सिंगर बी प्राक का गाना जरूर हिट हो जाता है. अपने करियर में उन्होंने बैक-टू-बैक हिट गानों से अपनी अलग धाक जमाई है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. आज वह इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. सफलता के इस शिखर पर आकर भी प्राक डाउट टू अर्थ सेलिब्रिटी में गिने जाते हैं. लेकिन अपनी असल जिंदगी में प्राक ने काफी दुख झेला है. हाल ही में उन्होंने उस मंजर के बारे में बताया है जब उनके नवजात शिशु को उन्होंने खो दिया था. वो गम वह जिदंगी भर नहीं भुला पाएंगे.

‘100 लोग एक टॉयलेट यूज करते थे’, सनी देओल की हीरोइन का छलका दर्द, ऋषि कपूर की ‘पत्नी’ बनते ही मचा दिया था तहलका

सिंगर ने जाहिर किया सबसे बड़ा दर्द
बी प्राक ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के एक ऐसे वक्त के बारे में बताया जिसे जानकर किसी भी आंखें नम हो जाए. उन्होंने बताया कि मैं पत्नी मीरा को यही बोलता रहा कि डॉक्टर अभी बच्चे को देख रहे हैं, वह एनआईसीयू में है, तुम चिंता मत करो सब ठीक होगा. क्योंकि मैं जानता था कि वो ये दुख सह नहीं पाएगी. लेकिन बेटे के अंतिम संस्कार के बाद जब मैं घर आया तो उसने कहा इतना भार इतने से बच्चे का….. उसने मुझे कि दफना आया न तू… एक बार मुझे दिखा तो देते. आज भी ये सवाल मुझे कचोटता है, आज भी वह मुझसे इस बात को लेकर नाराज है कि तुमने मुझे दिखाया नहीं. ‘

जब सिर से उठ गया था पिता का साया
बी प्राक ने अपने इंटरव्यू में अपने उन दिनों को भी याद किया जब वह अध्यात्म की ओर बढ़े. उन्होंने बताया कि साल 2021 में जब उन्होंने पहले अपने चाचाजी की मौत का सामना किया. फिर उसी साल ही प्राक के पिता का भी निधन हो गया. ये सब झेलकर वह काफी टूट गए थे. लेकिन बच्चे के गम ने उन्हें दर्द दिया, जिसे शायद ही वह कभी भुला पाएंगे.

बता दें कि बी प्राक और मीरा ने साल अप्रैल 2022 में गुड न्यूज शेयर की थी कि वे दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. लेकिन सिंगर का ये खुशी का लम्हा टूट गया, जब डिलीवरी के बाद उनके बच्चे की मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी उस वक्त प्राक ने खुद पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी थी.

Tags: B Praak, Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article