9.9 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पर आयुष्मान खुराना ने लिखी कविता, अवॉर्ड फंक्शन में सुनाकर जीता सबका दिल

Must read


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे. उन्होंने पैरालंपिक एथलीट और गोल्ड मैडलिस्ट अवनि लेखरा और नवदीप सिंह की सराहना की, जिन्होंने दुनियाभर में अपने खेल और जज्बे से देश का मान बढ़ाया. एक अवॉर्ड सेरेमनी में जब डबल गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा को पुरस्कार मिला और उन्होंने पाया कि आयुष्मान खुराना भी दर्शकों में हैं, तो उन्होंने उनसे अपनी एक मशहूर कविता सुनाने का अनुरोध किया. एक्टर मंच पर दोनों एथलीटों के साथ पहुंचे और बोले, ‘आप दोनों वास्तव में दिग्गज हैं. आपने अपने जीवन में जो कुछ देखा है और इन सालों में जो हासिल किया है, उससे आप दोनों ने एक महान उपलब्धि हासिल की है. हमें प्रेरित करने के लिए शुक्रिया.’

आयुष्मना खुराना ने अवनि के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पैरालंपिक विजेताओं के लिए अपनी एक कविता लिखी. उनकी कविता की पंक्तियां कुछ ऐसी हैं, ‘ये खिलाड़ी कुछ जिंदगी जीकर, और कई जिंदगी मरकर आए हैं. ये खिलाड़ी कुछ जिंदगी जीकर, और कुछ जिंदगी मरकर आए हैं, हाल ही में विश्वस्तर की सीरीज में आगे बढ़कर आए हैं. और जिंदगी की चुनौतियां शिखर पर चढ़ कर आई हैं. ये वो लोग हैं दोस्तों जो किस्मत की लकीरों से लड़कर आए हैं.’

‘विक्की डोनर’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू
आयुष्मना खुराना को हाल में संपन्न हुए सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया. बता दें कि एक्टर ने अपनी ऑफबीट फिल्मों में सामान्य आदमी का रोल निभाकर खूब तारीफ बटोरी है. वे नेशनल अवॉर्ड सहित कई फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. बता दें कि एक्टर ने साल 2004 में एमटीवी रोडीज का सेकंड सीजन जीता था, जिसके बाद वे एंकरिंग करने लगे थे. उन्होंने 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया था.

FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 17:48 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article