Last Updated:
Ayesha Jhulka On Her Break Up: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा झुल्का का नाम अरमान कोहली से जुड़ा था. हाल ही में उन्होंने माना कि वह अरमान के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. हालांकि,…और पढ़ें
प्यार के चक्कर में बर्बाद हुआ इस हीरोइन का करियर.
हाइलाइट्स
- प्यार के चक्कर में तबाह हुआ करियर.
- हीरोइन के करियर पर पड़ा था बुरा असर.
- ठुकराए दिए थे कई फिल्मों के ऑफर्स.
नई दिल्ली. आयशा जुल्का 90s की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. वह अरमान कोहली के साथ भी रिश्ते में रही हैं. हाल ही में आयशा जुल्का ने अरमान के साथ अपने दो साल के रिश्ते पर बात की. उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वह अरमान के साथ रिलेशनशिप में थी. आयशा जुल्का ने कहा कि कुछ लोग इस लायक नहीं होते कि उनके बारे में बात की जाए. उन्होंने माना कि इस दौरान उनके करियर को बहुत नुकसान पहुंचा.
विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू के दौरान आयशा जुल्का ने कहा कि उन्होंने कभी भी अरमान कोहली के साथ अपने रिश्ते से इनकार नहीं किया. आयशा ने कहा कि उन्होंने अरमान से सगाई नहीं की थी और यह एक ऐसा चैप्टर है, जिसके बारे में वह बात नहीं करना चाहती. उन्होंने माना कि वह और अरमान सीरियस रिलेशनशिप में थे. जब आयशा से पूछा गया कि क्या उन्होंने ही रिश्ता खत्म किया, तो आयशा ने हां में जवाब दिया. लेकिन ब्रेकअप की वजह बताने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि बेवफाई भी एक बड़ी वजह थी, जिसकी वजह से उनका रिश्ता नहीं चल पाया.
अचानक हुआ था ब्रेकअप
उन्होंने आगे कहा कि मेरी लाइफ के कुछ चैप्टर, मेरे जीवन के कुछ लोग, मैं उन्हें हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया. यह मेरी लाइफ से मिटाया हुआ एक चैप्टर है. बंद भी नहीं, लाइफ से मिटा दिया गया चैप्टर है. उनका कहना कि कुछ लोग उस लायक भी नहीं होते हैं कि उन्हें महत्व दिया जाए. आयशा ने बताया कि अरमान कोहली से उनका ब्रेकअप अचानक हुआ था. वैसे वह अलग होना चाहती थीं, लेकिन किसी कारणवश वह कदम नहीं उठा पाई थीं.
करियर पर पड़ा बुरा असर
आयशा ने बताया कि पैरेंट्स ने उनके अरमान से अलग होने के फैसले को पूरा सपोर्ट किया था. साथ ही माना कि अरमान के साथ रहने से उनके करियर पर असर पड़ा, क्योंकि वह फिल्मों के ऑफर्स ठुकरा रही थीं. हालांकि, उन्होंने इसका सारा दोष अरमान पर नहीं डाला और कहा कि उनके करियर पर पड़े असर के लिए वह खुद भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने बताया, ‘कई लोगों ने मुझसे कहा कि यह एक अच्छा फैसला था लेकिन मुझे किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं थी, क्योंकि मुझे पता था कि यह एक सही फैसला है. मैं हमेशा से एक मजबूत इरादों वाली लड़की रही हूं, मैं एक फाइटर हूं. मैं बैठकर दुखी नहीं होती और मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है.’
‘इस मुल्क में…’, 1961 की वो फिल्म, जिसे देखने के बाद रात 1.30 बजे दिलीप कुमार के घर पहुंच गए थे राज कुमार
कई फिल्मों का ठुकराया ऑफर
आयशा जुल्का ने आगे बताया कि अरमान कोहली से अलग होना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन जब आप कुछ चीजों को लेकर कड़वाहट महसूस करते हैं, तो यह आसान हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने करियर को किनारे कर दिया था. मुझे कई फिल्में मिल रही थीं, जिन्हें मैंने साइन नहीं कीं. मैंने अपनी पर्सनल जिंदगी को ज्यादा महत्व दिया.’ आयशा झुलका और अरमान कोहली ने ‘कोहरा’ और ‘अनाम’ जैसी फिल्मों में काम किया था.