4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

'बेबी! तुम रील में बहन बन सकती हो रियल में नहीं', सुपरस्टार की बात सुन जब सकपका गई मशहूर एक्ट्रेस

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे दिग्गज सुपरस्टार रहे हैं, जो फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग, शानदार डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों का दिल जीत लिया करते हैं. हालांकि दर्शकों के बीच वह अपनी बेबाकी के लिए काफी फेमस थे. वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी यूनिक मजाक के लिए भी काफी मशहूर थे. ऐसा ही दिलचस्प किस्सा 70-80 दशक के सुपरस्टार रहे फिरोज खान के साथ भी जुड़ा हुआ है. उन्होंने 70 के दशक में आई एक फिल्म के दौरान अपनी को-स्टार को कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुनने के बाद वह सकपका गई थीं.

बेबाकी के लिए अगर इंडस्ट्री में किसी को जाना जाता है तो वो एक है राज कुमार और दूसरे फिरोज खान. दोनों अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके किस्से-कहानियां आज भी लोगों को गुदगुदाते हैं. आज जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं वो है साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘कश्मकश’ का. फिल्म में फिरोज खान के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा और आशा सचदेव लीड रोल में थे. ये एक मर्डर मिस्ट्री मूवी है.

फिरोज खान-शत्रुघ्न सिन्हा की पहली और आखिरी फिल्म
यह बॉलीवुड की पहली और एकलौती फिल्म है, जिसमें फिरोज खान-शत्रुघ्न सिन्हा को एक साथ देखा गया है. इस फिल्म के बाद दोनों को कभी एक साथ देखने का मौका नहीं मिला. ‘कश्मकश’ यह वही फिल्म है जो जेम्स हेडली चेज़ के उपन्यास ‘टाइगर बाय द टेल’ पर आधारित है.

फिल्म ‘कश्मकश’ साल 1973 में रिलीज हुई थी.

जब फिरोज की बातों को सुनकर सकपका गईं आशा
ईएमबीडी की एक रिपोर्ट में ‘स्टारडस्ट मैग्जीन’ का हवाला देते हुए बताया गया है कि जब फिल्म के लिए फिरोज खान ने आशा सचदेव से संपर्क किया, तब उन्होंने उनसे कहा- ‘देखो बेबी, तुम फिल्म में मेरी बहन हो सकती हो, लेकिन असल जिंदगी में नहीं’. फिरोज के इस मजाक भरी बात से पहले आशा सकपका गई, लेकिन बाद में वह समझ गईं. इसके बाद दोनों की मीटिंग हुई और वह फिल्म के लिए फाइनल हो गईं.

Asha Sachdev, Feroz Khan, Asha Sachdev 70s Actress, Feroze Khan and Asha Sachdev Film, Shatrughan Sinha film, Kashmakash 1973 movie, Feroz Khan approached Asha Sachdev, when Feroz Khan told to Asha Sachdev you might be my sister in movie not real, फिरोज खान, आशा सचदेवा, फिल्म कश्मकश, आशा सचदेव की फिल्में

फिरोज खान की बातों को सुन आशा हैरान थीं.

70-80 के दशक की खूबसूरत हसीनाओं में रहीं आशा
आशा सचदेव 70 और 80 के दशक की खूबसूरत हसीनाओं गिनी जाती थीं. अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस आशा ने अपने फिल्मी करियर में करीब 90 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया. वह राजेश खन्ना से लेकर विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, देव आनंद जैसे दिग्गज सितारों संग काम कर चुकी हैं.

70 लाख में तैयार हुई थी फिल्म
फिल्म ‘कशमकश’ की बात करें तो, तो ये फिल्म करीब 70 लाख में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म को आईबीडी में 10 में से 5.5 रेटिंग दी गई है.

Tags: Entertainment Special



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article