18.8 C
Munich
Saturday, April 5, 2025

'दीदी के होते मुझे काम नहीं मिलेगा', जब लता मंगेशकर की वजह से आशा भोसले को सताई चिंता, फिर लिया था बड़ा फैसला

Must read


नई दिल्ली. पॉपुलर सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने अपनी मधुर आवाज से इंडियन सिनेमा पर दशकों तक राज किया है. उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग भाषाओं में हजारों गाने गए हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि, करियर की शुरुआत में एक समय ऐसा भी था, जब आशो भोसले को लगा कि बड़ी बहन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का टैलेंट उन पर भारी पड़ जाएगा. इसके बाद वह खुद के हुनर को और तराशने की कोशिश में जुट गईं. आशा भोसले आज 91वें साल की हो गई हैं. इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताते हैं.

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में आशा भोसले ने अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं म्यूजिशियन फैमिली से आती हूं. मेरे पिता से लेकर मेरी बहन तक वे सभी सिंगर रहे. मेरी आवाज काफी हद तक दीदी (लता मंगेशकर) से मिलती-जुलती थी. शुरुआत में जब मैं गाती थी, तो मेरी आवाज दीदी जैसी ही निकलती थी.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article