Agency:News18India
Last Updated:
Box Office Report: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने धीमी शुरुआत की. पहले वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में रही. वहीं, 10 दिन पहले रिलीज हुई विक्की कौशल की छावा …और पढ़ें
‘छावा’ का बॉक्स-ऑफिस पर कहर जारी है.
हाइलाइट्स
- ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने पहले वीकेंड में 4.23 करोड़ कमाए.
- ‘छावा’ ने 10 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन दर्ज कर ली.
- ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी.
नई दिल्ली. अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. इस मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स-ऑफिस पर सिंगल डिटिज कमाई के साथ ओपनिंग की और धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड के दौरान भी फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. पहले वीकेंड के बाद भी फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में ही रहा. तो चलिए बताते हैं मेरे हस्बैंड की बीवी ने बॉक्स-ऑफिस पर 3 दिन में कितने करोड़ रुपए का बिजनेस किया है-
ट्रे़ड एनालिस्ट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मेरे हस्बैंड की बीवी ने पहले शुक्रवार को बॉक्स-ऑफिस पर 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया. वहीं, वीकेंड का भी फिल्म की कमाई पर कोई असर नजर नहीं आया. शनिवार को अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ने 1.65 करोड़ की कमाई की थी.
‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ का निकला दम
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक पहले रविवार को भी फिल्म का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. रविवार को अर्जुन कपूर की फिल्म महज 1.03 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई है. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 4.23 करोड़ रुपए पहुंच गया है.
#MereHusbandKiBiwi India Net Collection
Day 2: 1.7 CrTotal: 3.2 Cr
India Gross: 3.85 Cr
Details: https://t.co/BQVQDJlBAp— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) February 23, 2025