20.8 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

तलाक के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहीं सायरा रहमान, अस्पताल में हुईं भर्ती

Must read


Last Updated:

एआर रहमान की एक्स-वाइफ सायरा रहमान की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में सर्जरी हुई. वकील वंदना शाह ने इस बात की जानकारी दी. सायरा ने एआर रहमान और रेसुल पुकुट्टी का धन्यवाद किया. अब देखना ये है कि आगे का अपडेट कब त…और पढ़ें

सायरा बानो हुई अस्पताल में भर्ती….(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा अस्पताल में भर्ती हुईं.
  • सायरा की सर्जरी सफल, स्वास्थ्य स्थिर.
  • सायरा ने एआर रहमान और रेसुल पुकुट्टी का धन्यवाद किया.

नई दिल्ली. फेमस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान की एक्स-वाइफ सायरा रहमान हाल ही में अपनी तबीयत खराब होने के चलते चर्चा में आ गई हैं. खबरों के मुताबिक, उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनकी सर्जरी की गई. सायरा रहमान की सर्जरी की पुष्टि उनकी वकील वंदना शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की.

उन्होंने लिखा- ‘श्रीमती सायरा रहमान की ओर से, मैं और मेरी टीम ये बयान जारी कर रहे हैं कि कुछ दिनों पहले उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी हुई. फिलहाल, हमारा ध्यान उनके जल्द स्वस्थ होने पर है.’

फैंस और करीबी दोस्तों का किया धन्यवाद

वंदना शाह द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया कि सायरा अपने दोस्तों, फैंस और खासतौर पर एआर रहमान व साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया. साथ ही, उन्होंने अपनी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील भी की है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article