नई दिल्ली. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ने 14 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था. कपल की खुशियों में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से बड़े-बड़े दिग्गज मुंबई पहुंचे थे. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में जहां बड़े-बड़े विदेशी सितारों ने परफॉर्म किया था, वहीं बीते रविवार की रात को आयोजित ग्रैंड रिसेप्शन में इंडियन सिंगर्स ने समा बांधा.
14 जुलाई को आयोजित हुए ग्रैंड रिसेप्शन में एआर रहमान-सुखविंदर सिंह ने जमकर महफिल जमाई. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से समा बांधा. एआर रहमान-सुखविंदर सिंह के साथ बॉलीवुड की लीडिंग फीमेल प्लेबैक सिंगर नीति मोहन और जोनिता गांधी ने भी फंक्शन में परफॉर्म किया था.