Last Updated:
भारतीय सिनेमा के सबसे निडर फिल्ममेकर्स में से एक माने जाने वाले अनुराग कश्यप अब एक नई पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. वह एक बेहतरीन डायरेक्टर तो हैं ही और अब एक्टर के तौर पर साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह …और पढ़ें
पिछले साल आई ‘महाराजा’ में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया. विजय सेतुपति स्टारर इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. इसमें अनुराग की अदाकारी ने लोगों का ध्यान खींचा. अनुराग मुंबई छोड़ चुके हैं और बेंगलुरु में शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनके बेटी आलिया कश्यप की शादी के पैसे नहीं थे तो एक साउथ स्टार ने उनकी मदद की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anuragkashyap10)


अनुराग कश्यम ने हाल ही में ‘द हिंदू’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि उनका दक्षिण भारतीय सिनेमा में वापस आना को सोचा समझा कदम नहीं था. बल्कि विजय सेतुपति ने उन्हें इनकरेज किया. उन्होंने बताया की साल 2018 की ‘इमाइक्का नोडिगल’ उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों को ठुकरा दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anuragkashyap10)


अनुराग कश्यप ने आगे कहा, “हर दूसरे दिन ऑफर आते रहते थे. फिर, ‘केनेडी’ के पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान, मैं अपने पड़ोसी के घर पर विजय सेतुपति से बार-बार मिलता रहा. उन्होंने मुझे बताया कि उनके पास एक अद्भुत स्क्रिप्ट है जिसे वे मुझे देना चाहते हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anuragkashyap10)


अनुराग कश्यप ने कहा, “मैंने पहले मना कर दिया. लेकिन उन्होंने मुझे ‘केनेडी’ में कुछ खोजने में मदद की, इसलिए मैंने उन्हें फिल्म में एक ‘थैंक यू’ कार्ड दिया. फिर आया असली ट्विस्ट आया. “मैंने उनसे कहा, ‘मुझे अगले साल अपनी बेटी की शादी करनी है, और मुझे नहीं लगता कि मैं इसकी शादी का खर्च उठा सकता हूं.'” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anuragkashyap10)


अनुराग कश्यप ने आगे कहा, “और विजय ने कहा, ‘हम आपकी मदद करेंगे.’ और इस तरह ‘महाराजा’ में मुझे काम मिला.” अनुराग कश्यप की बेटी- यूट्यूबर आलिया कश्यप, ने हाल ही में शेन ग्रेगॉयर से शादी की. ‘महाराजा’ की सफलता के बाद, कश्यप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anuragkashyap10)


अनुराग कश्यप ने ‘विदुथलाई पार्ट 2’ में विजय सेतुपति के साथ काम किया. उन्होंने आशिक अबू की मलयालम एक्शन कॉमेडी ‘राइफल क्लब’ और आदित्य दत्त की हिंदी वेब थ्रिलर ‘बैड कॉप’ में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anuragkashyap10)


वह हिंदी-तेलुगु फिल्म ‘डकैत: ए लव स्टोरी’ में अदिवि सेश के साथ अपने अगले बड़े रोल के लिए भी तैयार हैं. हैरानी की बात है कि अनुराग को अपनी एक्टिंग स्किल्स पर विश्वास नहीं था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसे माना था. लेकिन अब उनकी अदाकारी काफी अच्छी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anuragkashyap10)