मुंबई. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन आम आदमी से लेकर तमाम दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके साथ जुड़े अनुभवों को शेयर किया और अपने-अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. अनुपम खेर ने भी एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने मनमोहन सिंह के पॉलिटिकल करियर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म का काफी विरोध भी हुआ था. मनमोहन सिंह के निधन के बाद पत्रकार वीर सांघवी ने इस फिल्म की आलोचना की. हंसल मेहता ने इसका सपोर्ट किया, लेकिन अनुपम खेर को यह ठीक नहीं लगा और दोनों के बीच बहस हो गई.
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब का एडेप्शन थी. फिल्म को लेकर वीर सांघवी ट्वीट किया, “अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में बोले गए झूठ को याद करना चाहते हैं, तो आपको ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को फिर से देखनी चाहिए. यह न केवल अब तक बनी सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे मीडिया का इस्तेमाल एक अच्छे इंसान के नाम को खराब करने के लिए किया गया.”
अनुपम खेर ने हंसल मेहता को डबल स्टैंडर्ड वाला बताया. (फोटो साभारः एक्स)
हंसल मेहता ने वीर सांघवी के बयान का सपोर्ट करते हुए रिट्वीट किया,”+100.” यह अनुपम खेर को पसंद नहीं आया. उन्होंने हंसल मेहता के रिएक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “इस थ्रेड में हिपोक्रेट वीर सांघवी नहीं हैं. उन्हें किसी फिल्म को पसंद न करने की आज़ादी है. लेकिन हंसल मेहता आप ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के क्रिएटिव डायरेक्टर थे. जो इंग्लैंड में फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान मौजूद थे!”
मनमोहन सिंह के पॉलिटिकल करियर पर बनी ये विवादित फिल्म, कांग्रेस ने भी किया था विरोध, बजट से ज्यादा की थी कमाई
अनुपम खेर ने हंसल मेहता को बताया डबल स्टैंडर्ड वाला
अनुपम खेर ने आगे लिखा, “उन्होंने (हंसल मेहता) अपने क्रिएटिव इनपुट दिए और इसके लिए फीस भी ली होगी. इसलिए उनके लिए वीर सांघवी की कमेंट्स को 100% कहना बहुत ही गड़बड़ और डबल स्टैंडर्ड से भरा है! ऐसा नहीं है कि मैं मिस्टर सांघवी से सहमत हूं, लेकिन हम सभी खराब या अलग काम करने में सक्षम हैं. लेकिन हमें इसे स्वीकार चाहिए. हंसल मेहता की तरह नहीं जो एक खास वर्ग से कुछ पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं. कमॉन हंसल!! ग्रो अप! मेरे पास अभी भी हमारे साथ शूट के सभी वीडियो और तस्वीरें हैं!”


हंसल मेहता ने अनुपम खेर को दिया करारा जवाब. (फोटो साभारः एक्स)
हंसल मेहता ने मानी अपनी गलती
अनुपम खेर के रिएक्शन पर हंसल मेहता ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “बेशक मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं, मिस्टर खेर. और मैं मान सकता हूं कि मैंने गलती की है. क्या मैं गलती नहीं कर सकता, सर? मैंने अपना काम उतने ही पेशेवर तरीके से किया जितना मुझे करने की अनुमति थी. आप इससे इनकार कर सकते हैं? लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे फिल्म को सपोर्ट करते रहना है या इससे मैं अपनी गलत डिसिजन को लेकर निष्पक्ष न रहूं.”
हंसल मेहता ने मिलकर बात करने के लिए कहा
हंसल मेहता ने आगे लिखा, “अगर आप चाहें तो मुझे गाली दें. अगर मैंने अनजाने में आपको ठेस पहुंचाई है तो माफ़ी चाहता हूं. आपको प्यार भेज रहा हूं. जब भी आप चाहें, हम बात करेंगे और सिचुएशन क्लियर करेंगे. मैं ट्रोल्स को इसे और बिगाड़ने और हमारे खर्च पर मौज-मस्ती करने का मौका नहीं दूंगा. शुभ रात्रि, देर से क्रिसमस की बधाई, और नए साल की शुभकामनाएं. आपको और सभी अतिसक्रिय ट्रोल्स को.”
Tags: Anupam kher, Manmohan singh
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 08:48 IST