7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

'पैसों के लिए गलत चीज को बढ़ावा', अनिरुद्धाचार्य ने कई सुपरस्टार्स पर लगाए आरोप, अच्छी लगी गोविंदा की ये फिल्म

Must read


मुंबई. धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के करोड़ों फॉलोवर्स हैं. उनके प्रवचन और पब्लिक अपीयरेंस के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने टीवी रियलिटी शो ‘लॉफ्टर शेफ फन अनिलिमिटेड’ में देखा गया. वह शो के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगे. इससे पहले खबर आई थी कि उन्हें रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया. उन्होंने अब बॉलीवुड के यंग जनरेशन पर नेगेटिप इम्पैक्ट, फूड हैबिट् और सोशल मीडिया को लेकर बात की है.

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में ‘लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड’ से जुड़े अपने अनुभव को शेयर करते हुए शो की तारीफ की. उन्होंने कहा, “लाफ्टर शो के लोग और कलर्स टीवी के सभी कर्मचारी बहुत अच्छे हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं. वह अपने कार्यक्रम के माध्यम से समाज के साथ-साथ धर्म को भी जोड़ रहे हैं. शो के माध्यम से हम हंसी के साथ धर्म से जुड़ सकते हैं. इसलिए सभी को यह शो जरूर देखना चाहिए.”

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने टीवी शो के पहले अनुभव को लेकर कहा, “शुरू में मुझे थोड़ा डर लगा, फिर मैं ठीक हो गया. मैं अब इसके बारे में सोचता हूँ, तो मुझे लगता है कि मैं लोगों को थोड़ा और हंसा सकता था, लेकिन चूंकि यह मेरा टेलीविजन पर पहला अनुभव था, इसलिए मैं सोच रहा था कि मुझे क्या कहना चाहिए और क्या नहीं. मैं यह भी सोच रहा था कि कुछ ऐसा न कह दूं जिससे किसी को ठेस पहुंच जाए. शुरू में मुझे इन बातों का डर था, लेकिन फिर मैंने खुलकर बात की.”

OTT पर ‘कल्कि 2898 एडी’ देखने बाद अरशद के सपोर्ट में लोग, बोले- ‘जोकर ही है’, सास्वत चटर्जी ने किया प्रभास का बचाव

फिल्में देखने को लेकर उन्होंने कहा, “मैं कम देखता हूं, लेकिन देखता हूं. मैंने कुछ पुरानी फिल्में देखी हैं. मैंने सालों से कोई पूरी फिल्म नहीं देखी. आजकल जो नई फ़िल्में बन रही हैं, वो मैंने नहीं देखी हैं. मैंने ‘स्वर्ग’ और ‘बागबान’ देखी हैं, जिसमें मां, पिता और बेटे का अच्छा चित्रण है.”

गुटखा, सिगरेट और शराब को बढ़ावा दे रहे बॉलीवुड स्टार्सः अनिरुद्धाचार्य महाराज

बॉलीवुड के आदि पुरुष और कृष्ण की उपाधि को लेकर उन्होंने कहा, “बॉलीवुड को एक नया मोड़ लेने और बदलाव की जरूरत है. बॉलीवुड लगभग हर चीज को बढ़ावा देता है. वह यह नहीं देखते कि वे गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं, गुटखा, सिगरेट और शराब को बढ़ावा दे रहे हैं. वे पैसे के लिए गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं. ये सुपर-डुपर स्टार्स चाहे अमिताभ बच्चन हों या कोई और, लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं और सीखते हैं.”

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लगाया युवाओं को गलत दिशा दिखाने आरोप

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने आगे कहा, “पैसे की खातिर आपको इन सब को बढ़ावा नहीं देना चाहिए क्योंकि हमारे युवा उन्हें देखकर गलत दिशा में चले जाते हैं. हमें खुद को गलत चीजों से बचाना होगा. आप समाज के लिए एक प्रेरणा हैं और लोग आपके दिखाए रास्ते पर चलते हैं चाहे वह सही हो या गलत. यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे सही रास्ता दिखाएं न कि गलत. इसलिए, उन्हें थोड़ा बदलने की जरूरत है. बदलाव का समय शुरू हो गया है. अगर वे नहीं बदलेंगे. तो यह काम नहीं करेगा.”

Tags: Amitabh bachchan, Govinda



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article