4.4 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

1982 की ब्लॉकबस्टर, अमिताभ बच्चन-दिलीप कुमार की हिट रही थी जोड़ी, अनिल कपूर को नोटिस तक नहीं कर पाए थे फैंस

Must read


नई दिल्ली. साल 1982 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शक्ति’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में अनिल कपूर ने कैमियो किया था. लेकिन अपने इस किरदार को उन्होंने शिद्दत से निभाया था, लेकिन किसी ने भी उनको नोटिस ही नहीं किया था.

अनिल कपूर आज हिट की गारंटी माने जाते हैं. अपने करियर में कई हिट दे चुके अनिल कपूर आज फिल्मों में अहम भूमिका में नजर आते हैं. लेकिन साल 1982 में आई शक्ति में तो उन्होंने लोगों को नोटिस तक नहीं किया था. वजह थी अमिताभ और दिलीप कुमार. हालग ही में एक्टर की इस फिल्म को 42 साल पूरे हुए है. अनिल कपूर भले ही इस फिल्म में दर्शकों को नजर ना आए हो, लेकिन उनके लिए यादगार फिल्म है.

कभी नौकरी की तलाश में दर-दर भटका एक्टर, सिगरेट बेचने का भी किया काम, आज कहलाते हैं एक्टिंग के मास्टर

जावेद अख्तर की वजह से मिली थी फिल्म
अनिल कपूर ने बताया था कि इस फिल्‍म के लिए लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने उनके नाम की सिफारिश की थी. हाल ही में अनिल कपूर ने हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्म ‘शक्ति’ के 42 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर फिल्‍म से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘इस बेहतरीन और सुपरहिट फिल्म के लिए मेरा नाम सुझाने के लिए मैं जावेद साहब का आभारी हूं.’

पहली बार अमिताभ-दिलीप कुमार आए साथ नजर
1982 में रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘शक्ति’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. इसे सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा है. फिल्म में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राखी गुलजार, स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा और अमरीश पुरी भी हैं। फिल्म में अनिल कपूर का छोटा सा किरदार था. बता दें कि ‘शक्ति’ पहली और एकमात्र फिल्म थी जिसमें दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे. भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली यह फिल्म उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी.

थिएटर में अनिल कपूर को किया नजरअंदाज
अनिल कपूर ने इस बात का खुलासा केबीसी में किया था कि थिएटर जाने वाले दर्शकों ने भी फिल्म को देखा, लेकिन उनको नजरअंदाज कर दिया’. दरअसल, फिल्म में अनिल ने अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभाया था. अपनी फिल्म के बारे में अनिल कहते हैं, ‘मेरा किरदार या तो फिल्म की शुरुआत में था, या फिर एक सीन था जब दिलीप कुमार आपके बिग बी के किरदार को गोली मारते हैं, तब है, बिग के मरते ही लोग थिएटर से चले जाते थे. मुझे किसी ने नोटिस नहीं किया.

Tags: Amitabh bachchan, Anil kapoor, Dilip Kumar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article