7.1 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

'बहुत लड़ाइयां लड़नी बाकी हैं', महिला सुरक्षा के लिए अनन्या पांडे ने उठाई मांग, बताया हर इंडस्ट्री में…

Must read


नई दिल्ली. इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2024 यूथ समिट में एक्टिंग की दुनिया की टैलेंटेड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी खुलकर अपनी राय रखी. फिल्म उद्योग में महिला सुरक्षा के मुद्दों पर भी एक्ट्रेस ने बात की थी. उन्होंने हेमा कमेटी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए एक खास मांग भी की है.

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस अनन्या पांडे शनिवार, 14 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2024 में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी पसंद के बारे में भी बात की. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में महिला सुरक्षा पर अपनी राय जाहिर की. अनन्या ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण से लड़ने के लिए हेमा कमिटी जैसी संस्था को अहम बताया.

10 रुपये में साइन की पहली फिल्म, 3 बच्चों के पिता की बनीं दूसरी पत्नी, श्रीदेवी से उम्र भर रहा छत्तीस का आंकड़ा

अनन्या ने उठाई मांग
प्राइम वीडियो सीरीज कॉल मी बे में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए वाहवाही पाने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाएं के लिए हेमा कमिटी जैसी संस्थाए जरूर होनी चाहिए. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हर इंडस्ट्री में हेमा कमिटी जैसी एक समिति का होना बहुत जरूरी है. जहां महिलाएं एक साथ आती हैं और कुछ ऐसा शुरू करती हैं, जो उनके लिए, उनकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं. मुझे लगता है कि निश्चित रूप से इस कमिटी के आने के बाद कुछ बदलाव हुए हैं. आप देख सकते हैं, लोग कम से कम अपनी परेशानियों के बारे में बात तो कर रहे हैं हालाँकि, अभी भी बहुत बड़ी लड़ाइयां लड़नी बाकी हैं.

एक्ट्रेसेस की सुरक्षा पर भी की बात
अनन्या पांडे ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ प्रोडक्शन हाउस और फिल्म निर्माताओं ने सेट पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपनी प्रक्रियाओं और नीतियों में अब बदलाव करना शुरू कर दिया है. मैं देख रही हूं कि आज हमारे लिए कई तरह की हेल्पलाइन नंबर भी आ गए हैं, कुछ धाराएं हैं जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए ही बनाई गई हैं. यहां तक ​​कि हमारी कॉल शीट में भी हेल्पलाइन नंबर हैं, आप उन्हें कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. भले ही आप गुमनाम रूप से शिकायत करना चाहते हों, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह मुद्दा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही है.’

बता दें कि अनन्या पांडेय फिलहाल कॉल मी बे के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं. उनकी अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ है, जो एक बायोपिक है, फिल्म का नाम शंकरा है. अनन्या ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

Tags: Ananya Panday, Bollywood news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article