12.7 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

अनन्या पांडे पर #Metoo का पड़ा गहरा असर, महसूस करती हैं हेल्पलेस, इंडस्ट्री से मिली पॉलिटिकल न होने की सलाह

Must read


नई दिल्ली. अनन्या पांडे इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस चर्चित सीरीज में अनन्या पांडे के अभिनय को काफी सराहा गया है. हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने के दौरान एक्ट्रेस ने मी टू मूवमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका उनपर काफी गहरा असर पड़ा था और एक एक्ट्रेस के तौर पर वह खुद को कभी-कभी बहुत असहाय महसूस करती हैं.

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फेम एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री के लोगों से सलाह मिलती है कि वह ज्यादा पॉलिटिकल न हों और उन्हें ये भी बताया जाता है कि वह किस मुद्दे पर बोलें और किस पर नहीं. अनन्या पांडे का मानना है कि वह बहुत जल्द ही लोगों की बातों में आ जाती हैं.

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2024 में शिरकत करने के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में मी टू मूवमेंट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए किसी संवेदनशील मुद्दे पर राय न रखने के निर्देशों के बावजूद वह पूरी कोशिश करती हैं कि वह अपने आदर्शों का पालन करते हुए ही फिल्मों का चयन करें.

‘कॉल मी बे’ में उठाया गया है महिला सशक्तिकरण का मुद्दा
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में मी टू मूवमेंट से जूझती महिलाओं के बारे में जिक्र किया गया है. इस बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, ‘मैं आपको स्पोइलर नहीं देना चाहती, लेकिन ‘कॉल मी बे’ काफी हद तक महिला सशक्तिकरण से डील करता है. ये एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में मैं कई कारणों से बोल नहीं पाई, लेकिन मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से कुछ करना चाहती हूं.’

FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 12:00 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article