15.7 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी आज, जानें बारात से वरमाला तक की टाइमिंग, खास है ड्रेस कोड

Must read


नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अपनी दूसरी बहू का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 12 जुलाई यानी आज अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बेटे की शादी को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार पिछले कई दिनों से खास आयोजन कर रहा है. अनंत-राधिका की शादी में सबकुछ बहुत खास होने वाला है. दोनों की शादी में देश-विदेश के मेहमान, लजीज खाना, जबरदस्त सिक्योरिटी, शाही आउटफिट्स और भी बहुत कुछ.

अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए हैं. जिनका आयोजन काफी रॉयल रहा. वेडिंग कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक विवाह के जरिए हुई. 6 जुलाई को अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें जस्टिन बीबर ने परफॉर्मेंस दी. 8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें सभी सेलेब्स शामिल हुए. 10 जुलाई को एंटीलिया में ही मेहंदी सेरेमनी हुई. जिसमें राधिका के हाथों में मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने मेहंदी लगाई. आज शादी के लिए दोनों परिवारों के साथ फैंस भी तैयार हैं, जो पिछले काफी समय से इस शादी का इंतजार कर रहे हैं.

हिंदू रीति-रिवाज के साथ होगी शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पारंपरिक वैदिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ होगी. अनंत और राधिका दोनों ही गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उनकी शादी में गुजराती रस्में ही होंगी.

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड.

अनंत और राधिका जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे. आपको इस शादी की फुल शेड्यूल बताते हैं.

  • दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी और साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी.
  • इसके बाद मिलनी की रस्म होगी.
  •  रात 8 बजे वरमाला की रस्म होगी.
  • लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म का समय रात 9.30 बजे से शुरू होगा.
  • शादी के लिए मेहमानों को पारंपरिक ड्रेस कोड में शामिल होना होगा.
  • 13 और 14 जुलाई को दो दिन अलग-अलग लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.
  • इस दौरान दुनिया भर की राजनीतिक, औद्योगिक, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां शादी और रिसेप्शन के जश्न में शामिल होंगी.

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article