नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के संगीत सेरेमनी की शुरुआत ही सलमान खान के गजब डांस के साथ हुई. भाईजान ने भी स्टेज पर समा बांध दिया था. संगीत सेरेमनी में दोनों बहने आयशा और नेहा शर्मा ने भी अपने फैशन स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के संगीत समारोह में नेहा शर्मा और आयशा शर्मा के लुक ने सभी का ध्यान खींचा. दोनों के लुक ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. नेहा शर्मा और आयशा शर्मा अपने बेहतरीन फैशन स्टाइल के लिए भी पहचानी जाती हैं. बीती रात दोनों ने अपने गॉर्जियस लुक से पैपराजी के साथ-साथ सभी का ध्यान खींचा. बीती रात शुक्रवार को मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के संगीत समारोह की फोटो और इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके रणवीर सिंह, गाने ‘नो एंट्री’ पर किया डांस, देखें VIDEO
आंखों को भा रहा था नेहा और आयशा का लुक
नेहा और आयशा दोनों ही अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. बॉलीवुड डीवाज ने एक बार फिर अपने लुक से लोगों के होश उड़ा दिए. उन्हें देख आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे. संगीत सेरेमनी में रेड कार्पेट पर पैपराजी के सामने भी दोनों बहनों ने जमकर पोज दिए. दोनों बहनों की जोड़ी ने इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है. जहां नेहा ने काले रंग की ब्रैलेट, रुच्ड स्कर्ट और एक प्रिंटेड श्रग पहना. वहीं आयशा ने संगीत में पिच कलर का लहंगा पहना था.
अक्सर वायरल होते हैं जिम लुक
नेहा शर्मा और आयशा सोशल मीडिया पर भी अपने फोटो शूट से धमाल मचा देती हैं. फैंस को उनकी हर अपडेट का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस के जिम लुक और एयरपोर्ट लुक तो अक्सर वायरल होते रहते हैं. संगीत सेरेमनी में भी दोनों बॉलीवुड डीवाज ने अपने स्टाइल से धमाल मचा रखा था.
बता दें कि News18 Shosha संग बातचीत में नेहा ने बताया कि कई बार ‘बहुत सुंदर’ दिखने की वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट चले गए हैं. मैं कई प्रोड्यूसर से मिली हूं, जिन्होंने कहा कि आपकी खूबसूरती इस किरदार के लिए फिट नहीं बैठती.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Anant Ambani, Neha Sharma, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 11:07 IST