07
शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने एक साथ ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘कभी-कभी’, ‘दीवार’, ‘काला पत्थर’, ‘त्रिशूल’, ‘नमक हलाल’ और ‘शान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. संघर्ष के दिनों में एक बार अमिताभ शशि कपूर की ही एक फिल्म में भीड़ का हिस्सा बन गए थे. लेकिन जब शशि कपूर ने शूट के बाद सीन देखें तो डायरेक्टर से बोलकर बिग बी के सीन कटवा दिए थे और अमिताभ से कहा था कि दोबारा कभी ऐसे काम नहीं करना, नहीं तो तुम कभी स्टार नहीं बन पाओगे. अगर उस दिन शशि ऐसा नहीं करते तो शायद अमिताभ कभी सुपरस्टार नहीं बन पाते.