9.9 C
Munich
Monday, January 27, 2025

'उनकी कार की धूल को लड़कियां…', अमिताभ बच्चन ने बताया, कैसा था सुपरस्टार राजेश खन्ना का जलवा

Must read


Last Updated:

Amitabh Bachchan On Rajesh Khanna: अमिताभ बच्चन से पहले बॉलीवुड में राजेश खन्ना का सिक्का चलता था. लड़कियां उनकी दीवानी हुआ करती थीं. अमिताभ बच्चन ने केबीसी शो में बताया कि उस समय राजेश खन्ना की ऐसी पॉपुलैरिटी …और पढ़ें

‘जंजीर’ ने बदल दी थी अमिताभ बच्चन की किस्मत.

3नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक ‘जंजीर’ फिल्म से मिला था. इसकी कहानी जावेद अख्तर और सलीम खान ने लिखी गई थी. रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अमिताभ बच्चन रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने याद किया कि कैसे उन्हें ‘जंजीर’ के लिए कास्ट किया गया था. बिग बी ने यह भी खुलासा किया कि अगर उनका फिल्मी करियर नहीं चलता तो उन्होंने अपना बैकअप प्लान भी बना लिया था.

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मैंने 2-3 फिल्मों में काम किया था, लेकिन सभी प्लॉप रहीं. मुझे बहुत निराशा हुई. मुंबई आने से पहले मैं कोलकाता में काम करता था और महीने में सिर्फ 400-500 रुपये कमाता था. लेकिन जब मैं मुंबई आया, तो मैंने ठान लिया था कि मुझे यहां सफल होना है. मैंने सोचा कि अगर मुझे फिल्मों में काम नहीं मिला, तो मैं टैक्सी चलाऊंगा. इसके लिए मैंने ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा लिया था.’

कार की धूल को माथे पर लगाती थी लड़कियां
उन्होंने आगे बताया, ‘आखिरकार, मुझे काम मिल गया और अब्बास साहब ने मुझे पहला ब्रेक दिया. जंजीर को सलीम-जावेद ने लिखा था और यह मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट था. उस समय राजेश खन्ना भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार थे. क्या औरा था, क्या फॉलोइंग थी. जब वह आते थे, तो महिलाएं उनकी कार के टायर्स की धूल को अपने माथे पर लगाती थीं, जैसे आशीर्वाद हो. उस वक्त मैं कुछ भी नहीं था. फिर सलीम-जावेद मुझसे मिलने आए और मुझे कहानी ऑफर की. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे यह रोल मिलेगा, लेकिन मिला और इस तरह मुझे जंजीर मिली.’

अमिताभ बच्चन को कैसे मिली थी ‘जंजीर’ फिल्म
अमिताभ बच्चन ने यह भी खुलासा किया कि जंजीर के सलीम-जावेद ने उन्हें ‘जंजीर’ के लिए क्यों चुना था. उन्होंने कहा, ‘जावेद साहब ने मुझे बताया कि मेरी एक फिल्म बॉम्बे टू गोवा में एक सीन है, जहां मैं एक रेस्टोरेंट में बैठा हूं और सैंडविच खा रहा हूं. तभी शत्रुघ्न सिन्हा मुझे थप्पड़ मारते हैं, और मैं गिर जाता हूं. फिर मैं लड़ाई के लिए खड़ा होता हूं. मार खाने के बाद भी सैंडविच खा रहा हूं. वो सीन जावेद साहब को भा गया था. उन्हें यकीन हो गया था कि मैं जंजीर फिल्म के लिए परफेक्टर चॉइस हूं.’

homeentertainment

‘उनकी कार की धूल को लड़कियां…’, अमिताभ ने बताया, कैसा था राजेश खन्ना का जलवा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article