Last Updated:
70-80 के दशक में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन का लव ट्रायंगल चर्चा में था. फिल्म लावारिस के सेट पर रेखा और अमिताभ के बीच झगड़ा हुआ, रेखा रोईं. रेखा ने सिलसिला छोड़ने का सोचा था.
हाइलाइट्स
- अमिताभ-रेखा का लव ट्रायंगल चर्चा में था.
- लावारिस के सेट पर रेखा और अमिताभ का झगड़ा हुआ.
- रेखा ने सिलसिला छोड़ने का सोचा था.
हुआ ये था कि रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच ‘वो’ आ गई थीं. ये औरत कोई और नहीं बल्कि ईरानी एक्ट्रेस थीं. कथित रूप से बिग बी और उन मोहतरमा की नजदीकियां बढ़ रही थीं. ये देखकर रेखा को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और एक दिन यही बात झगड़े की वजह बनी.
ये किस्सा रेखा पर छपी किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में छपा था. लेखक यासिर उस्मान ने किताब में प्रकाश मेहरा को कोट करते हुए अमिताभ बच्चन और रेखा के झगड़े का किस्सा सुनाया था. जब डायरेक्टर ने अपनी आंखों देखी शेयर की थी.
खूब रोई थीं रेखा
लावारिस फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने किताब में बताया, ‘मैंने अपनी आंखों से देखा था कि ये सब नटराज स्टूडियो में हो रहा था. मेरे सेट पर ही दोनों (रेखा-अमिताभ बच्चन) की तीखी बहस हुई. वह खूब रोईं. मैंने उन्हें फोन किया और शांत रहने को कहा. नेल्ली की वजह से ये सब ड्रामा खत्म हो गया है.’
स्टाडस्ट मैगजीन के मुताबिक, गॉसिप्स तो ये भी थे कि उस दिन थप्पड़ भी मारा गया था और मारपीट भी हुई थी. लेकिन इन बातों की कोई पुष्टि नहीं होती है. लेकिन उस वक्त इस तरह के कई गॉसिप्स और अफवाहें उड़ने लगी थीं.
सिलसिला छोड़ने वाली थीं रेखा
इस घटना के बाद रेखा इतनी नाराज हो गई थीं कि उन्होंने सिलसिला छोड़ने का भी फैसला कर लिया था. उन्होंने यश चोपड़ा को साइनिंग अमाउंट तक लौटा दिया था. इसके बाद यश चोपड़ा ने सिलसिला की कास्ट पर दोबारा विचार करना शुरू किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे को दूसरी औरत और पूनम ढिल्लों को बीवी के रोल में कास्ट करने के लिए सोचा था. लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं हुए.


न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें