नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘रावण’ को 14 साल पूरे हो चुके हैं. आज मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म के 14 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बेटे अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स उनपर बहू ऐश्वर्य को इग्नोर करने का आरोप लगा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने फिल्म ‘रावण’ में अभिषेक बच्चन के कई सीन्स को एक साथ कंपाइल किया है. वह ये वीडियो साझा करते हुए लिखते हैं, ‘अभिषेक की यादगार परफॉर्मेंस… ये तुम्हारी बाकी सभी फिल्मों से काफी अलग है. यही एक कलाकार का असली मूल्य है. ढेर सारा प्यार.’
Celebrating 14 years of #Raavan, an epic tale with memorable performances by @juniorbachchan and #AishwaryaRaiBachchan #AbhishekBachchan #Bachchan #ABCrew pic.twitter.com/6EGoc6cTQx
— Team Abhishek (@BachchanJrFC) June 18, 2024