20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

अक्षय की ‘वेल्कम टू जंगल’ बनी गले की हड्डी, घुसा दिया था पूरा बॉलीवुड, अब नहीं दे पा रहे फीस, लटक गई शूटिंग

Must read


नई दिल्ली.  अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ मुश्किल में फंस गई है. मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स से अक्षय कुमार के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से अटक गई है. दिसंबर 2023 में शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग पिछले 9 से 10 महीनों से रुकी हुई है. आखिरी बार टीम ने अगस्त, 2024 में फिल्म की शूटिंग की थी और उसके बाद से पैसों की कमी से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है.

सबसे बड़ी समस्या यह है कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा अभी भी शूट होना बाकी है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के कलाकारों, जिनमें कई बड़े सितारे शामिल हैं, को अभी तक उनकी फीस नहीं मिली है जिसकी वजह से फिल्म पर तलवार लटक गई है. ‘वेलकम टू द जंगल’ लोकप्रिय ‘वेलकम’ कॉमेडी सीरीज का तीसरा भाग है.

पिछले 9-10 महीनों से अटकी पड़ी है ‘वेल्कम टू जंगल’ की शूटिंग

एक सोर्स ने पिंकविला को बताया, ‘पिछले छह महीनों में ‘वेलकम टू द जंगल’ के दो से तीन शेड्यूल रद्द कर दिए गए हैं, जिससे एक्टर और उनकी टीम फिल्म के भविष्य को लेकर असमंजस में हैं. एक्टर्स ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को शूटिंग के लिए तारीखें दे रखी है, लेकिन बार-बार फिल्म की शूटिंग वित्तीय समस्याओं के कारण रद्द हो जा रही है.

अक्षय कुमार ने फिल्म में लगाया है खूब पैसा

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार का ‘वेलकम टू द जंगल’ में 80 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि बाकी 20 प्रतिशत निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और कुछ अन्य लोगों के बीच बंटा हुआ है. अब तक, नाडियाडवाला ने इस स्थिति पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.

फिल्म की आधिकारिक घोषणा सितंबर 2023 में अक्षय कुमार के 56वें जन्मदिन के मौके पर की गई थी. ‘वेलकम टू द जंगल’ में बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कॉमेडी और एक्शन सितारों की बड़ी स्टार कास्ट है. इसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, और यशपाल शर्मा शामिल हैं. लीड एक्ट्रेसेस में रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, और वृही कोडवारा शामिल हैं.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article