7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, कलेक्शन में आया जबरदस्त उछाल, छापे इतने करोड़

Must read


 नई दिल्ली. अक्षय कुमार, परेश रावल, राधिका मदान की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को रिलीज हुई. इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा था. ‘सरफिरा’ अक्षय कुमार की 15 सालों में सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. दमदार कहानी और जबरदस्त अभिनय के बावजूद ये फिल्म पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं रही थी. ‘सरफिरा’ ने देशभर में 2.40 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी.

रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. पहले दिन के मुकाबले ‘सरफिरा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर दोगुनी कमाई की. Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म ने दूसरे दिन 4.25 करोड़ रुपए कमाए. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 7 करोड़ के पास पहुंच गया है.

अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ बॉक्स-ऑफिस पर कमल हासन की ‘इंडियन 2’ से टकराई जिसका असर फिल्म की कमाई पर दिखा. इसी के साथ बॉक्स-ऑफिस पर प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का कहर जारी है. ‘कल्कि’ ने देशभर के बॉक्स-ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया है. इसी के साथ फिल्म ने दुनियाभार में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म की हिंदी रीमेक है ‘सरफिरा’
अब अगर ‘सरफिरा’ की बात करें, तो ये फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की हिंदी रीमेक है. तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में एक्टर सूर्या ने लीड रोल निभाया था और उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार ने सूर्या का रोल निभाया है. फिल्म क्रिटिक्स ने एक्टर के अभिनय को सराहा है, लेकिन अभी तक फिल्म का कलेक्शन कोई कमाल नहीं कर पाया है.

Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article