नई दिल्ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए साल 2024 अच्छा साबित नहीं हुआ. उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. अब अक्षय कुमार साल 2025 में अपनी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब उनका कोई साल खराब गया हो.
अक्षय कुमार ने साल 2024 में अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. सबसे अच्छा तरीका है कि मेहनत करते रहिए. मैं खुद से यही कहता हूं और दूसरों से भी यही बात करता हूं, आपको मेहनत करते रहना चाहिए. बहुत से लोग मुझे कहते हैं कि साल में ज्यादा से ज्यादा दो फिल्में ही करो. लेकिन अगर मैं ज्यादा काम कर सकता हूं, तो क्यों नहीं करूं?’