-3.3 C
Munich
Friday, December 27, 2024

‘आज ही खत्म कर सकते हैं…’, ऐश्वर्या राय ने जब अभिषेक संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, पति की जमकर की थी तारीफ

Must read


नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें बीते काफी समय से उड़ रही हैं. बीते 1 नवंबर को एक्ट्रेस ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया, लेकिन इस खास दिन पर भी उनके ससुराल से किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश नहीं किया. अक्सर दिल छू लेने वाला लंबा पोस्ट लिखने वाले अमिताभ बच्चन ने भी बहू को बर्थडे विश नहीं किया. हर साल पत्नी के जन्मदिन पर उनकी फोटो पोस्ट करने वाले अभिषेक बच्चन ने भी इस साल ऐश्वर्या के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. ऐसे में एक बार फिर अटकलें तेज हो गईं कि शायद कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच इन दिनों भले ही चीजें ठीक न हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब ये दोनों पब्लिक में भी एक-दूसरे का गुणगान करते रहते थे. वो हर मौके पर एक-दूसरे की तारीफ करते दिखते थे. ऐसे में ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो बताते दिखती हैं कि वो पति अभिषेक बच्चन संग अपने झगड़े सॉल्व कैसे करती हैं.

पति अभिषेक की जमकर की थी तारीफ
एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘बहुत सारे एडजस्टमेंट करने पड़ते हैं. आप किसी चीज पर राजी होंगे और किसी चीज पर राजी नहीं होंगे. ये कुछ ऐसा है जिसमें मैंने हमेशा से विश्वास किया है. अभिषेक इन चीजों की काफी इज्जत करते हैं. एक रिश्ते में बातचीत करना काफी महत्वपूर्ण है’.

पति करते हैं पूरा सहयोग
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘हर रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है. मैं उनमें से नहीं हूं जो कहे कि आज के लिए खत्म करो और अब इसे कल तक मत खींचना. अगर कल इस मुद्दे पर फिर से बात करने की जरूरत पड़ेगी, तो इसपर फिर कल बात करेंगे. अगर आप उस मुद्दे को तब के तब खत्म कर सकते हैं, तो बहुत अच्छी बात है. हम किसी रिश्तो को एक ढांचे में नहीं ढाल सकते हैं.’

ऐश्वर्या राय ने अपने रिश्ते को मजबूत रखने के बारे में बात करते हुए पति अभिषेक की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने बताया था कि अभिषेक चीजों को ठीक करने में उनका पूरा साथ देते हैं. बता दें, कपल साल 2007 में शादी के बंधन में बंधा था और उनकी एक बेटी-आराध्या बच्चन भी हैं.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article