16 C
Munich
Wednesday, July 9, 2025

आराध्या पर ऐश्वर्या ने लगाई हैं ये पाबंदी, अभिषेक बच्चन ने बेटी की परवरिश पर किया रिएक्ट, कही चौंकाने वाली बात

Must read


नई दिल्ली. 2024 बच्चन परिवार के बहू-बेटे सुर्खियों में हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने शादीशुदा रिश्ते में आई दरारों को लेकर सुर्खियों में रहे. लेकिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में मांग में लाल सिंदूर के साथ ऐश्वर्या ने बता दिया कि उनके और अभिषेक के बीच में सब कुछ ठीक है. अभिषेक ने इन अफवाहों के बाद उन्होंने अपने परिवार की स्थिति को एक अलग ही तस्वीर में पेश किया है.

‘कालीधर लापता’ एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे ऐश्वर्या राय उनकी बेटी का परवरिश कर रही हैं.

आराध्या की परवरिश पर कही ये बात

नयंदीप रक्षित के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान, अभिषेक बच्चन ने बताया कि वह अपनी बेटी आराध्या की परवरिश का पूरा श्रेय ऐश्वर्या को देते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे हर चीज का श्रेय उसकी मां को देना होगा. मुझे पूरी आजादी है और मैं अपनी फिल्में बनाने के लिए बाहर जाता हूं, लेकिन ऐश्वर्या आराध्या के साथ उसकी पूरी देखभाल करती है.

जूनियर बी ने की पत्नी ऐश्वर्या की तारीफ

पत्नी ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए जूनियर बी ने कहा- ‘वह अद्भुत है. निस्वार्थ. मुझे यह अद्भुत लगता है. सभी मांओं के लिए यही कहूंगा कि पिता शायद उतने देने वाले नहीं होते, शायद हम अलग तरीके से बने हैं. हम बाहर जाते हैं, काम करते हैं, लक्ष्य पूरा करने में लगे रहते हैं, लेकिन मां पूरी तरह बच्चे को प्राथमिकता देती हैं, ये किसी वरदान से कम नहीं. शायद इसी वजह से मुश्किल में हम सबसे पहले अपनी मां के पास ही जाते हैं.’

‘ऐश्वर्या ने आराध्या के लिए कुछ पाबंदी लगाई हैं’

आराध्या की अच्छी परवरिश का सारा क्रेडिट ऐश्वर्या को दिया. अभिषेक ने बताया कि उनकी बेटी आराध्या सोशल मीडिया से दूर रहती है और उसके पास फोन भी नहीं है. ऐश्वर्या ने आराध्या के लिए इन सब चीजों पर पाबंदी लगाई हुई है. उन्होंने कहा, ‘वो एक समझदार बच्ची बन रही है, जो खुद में बहुत कुछ सीख रही है. उसकी अपनी एक अलग पहचान बन रही है और हम उस पर बहुत गर्व करते हैं. आराध्या हमारे परिवार की खुशी और गर्व है.’

अभिषेक ने बताया जिंदगी के लिए सबसे जरूरी क्या है?

अभिषेक ने आगे कहा कि ये सबसे सुकून देने वाला होता है कि दिन के आखिर में एक खुश और स्वस्थ परिवार के पास घर आना. यह जिंदगी के लिए सबसे जरूरी है. अभिषेक बच्चन ने उस खूबसूरत पल को भी याद किया जब आराध्या का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा, ‘उस समय वो इतनी छोटी थी कि मेरी बाह पर आराम से आ जाती थी. अब तो वो ऐश्वर्या से भी लंबी हो गई है.’

अफवाहों पर जताई थी नाराजगी

आपको बता दें कि ‘कालीधर लापता’ का प्रमोशन के दौरान, अभिषेक ने ऐश्वर्या से अलग होने की अफवाहों का भी जवाब दिया था. ETimes से बात करते हुए, उन्होंने कहा था कि ऐसी कहानियों को आसानी से गढ़ी जा सकती हैं, जो निराशा जनक है. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए बुरी बातें लिखना बहुत सुविधाजनक है, बिना यह जाने कि वे किसी को चोट पहुंचा सकती हैं.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article