16.3 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

अदिवी शेष ने बर्थडे पर शेयर की खास फोटो, जारी किया ‘डकैत’ का पोस्टर, मृणाल ठाकुर के रोल की कर दी ऐनाउंसमेंट

Must read


नई दिल्ली. प्यार, विश्वासघात और बदले की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए. अदिवी शेष जल्द अपनी नई फिल्म डकैत, में नजर आने वाले हैं. ये एक पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा है, जिसे सिनेमा में रोमांचकारी अनुभव के लिए तैयार किया गया है. आज अपने जन्मदिन पर, एक्टर ने अपनी लीडिंग लेडी के रोल की घोषणा कर दी है.

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को फीमेल लीड के रूप में फिल्म में शामिल किया गया है. तो, दो पूर्व प्रेमियों के बीच एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरी कहानी में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाइए. इसके उलट, अदिवी शेष ने अपनी फीमेल लीड मृणाल ठाकुर के नाम की घोषणा की, जिससे उनका जन्मदिन और भी खास हो गया. डकैत टीम ने एक शानदार पोस्टर शेयर किया, जिसमें अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर के किरदारों के बीच केमिस्ट्री नजर आ रही है.

Paatal lok 2: ‘खुलने को तैयार है नर्क का दरवाजा’, मेकर्स ने दिखाई पाताल लोक 2 की पहली झलक

हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में हो रही शूट
डकैत एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेना चाहता है जिसने उसे धोखा दिया था. वह उसे फंसाने के लिए एक खतरनाक योजना बनाता है, जिससे प्रेम, विश्वासघात और बदला से प्रेरित एक गहन एक्शन ड्रामा की शुरुआत होती है. शैनिल देव द्वारा निर्देशित,फिल्म का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा ने किया है. यह सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित और अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत की गई है. फिल्म को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग वर्तमान में हैदराबाद में की जा रही है, जिसके बाद महाराष्ट्र में भी एक बड़ा कार्यक्रम होगा.

इस फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.

पोस्टर शेयर कर दिखाई झलक
एक्टर अदिवी शेष ने अपने बर्थडे के मौके पर एक खास पोस्ट शेयर की है, इसमें उनहोोंने मृणाल ठाकुर का डकैत की दुनिया में स्वागत करते हुए फैंस को उनकी झलक दिखाई है. एक्टर ने बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस के साथ जो पोस्टर शेयर किया है फैंस उस पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. फोटो में मृणाल ठाकुर का लुक भी काफी दमदार नजर आ रहा है. पोस्टर में अदिवी शेष और मृणाल की केमिस्ट्री भी दमदार नजर आ रही है.

बता दें कि डकैत एक मार्मिक प्रेम कहानी वाली एक दमदार एक्शन फिल्म है. मृणाल ने इससे पहले बड़े पर्दे पर कई बेहतरीन किरदारों को निभाया है. उनका हर किरदार कुछ अलग होता है. मृणाल का डकैत टीम में स्वागत करते हुए फैंस भी उन पर जान छिड़क रहे हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article