03
19 नवंबर, 1950 को इलाहाबाद में जन्मीं रेहाना करीब 41 फिल्मों में काम किया. 1970 की फिल्म ‘दस्तक’ ,’हार-जीत’ (1972), ‘प्रेम पर्वत’ (1973) और ‘किस्सा कुर्सी का’ (1977) जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं. इसके अलावा उन्हें ‘मन तेरा तन मेरा’, ‘तन्हाई’, ‘सवेरा’, ‘हार-जीत’, ‘प्रेम पर्वत’, ‘खोटे सिक्के’,’एजेंट विनोद’, ‘बंधन कच्चे धागों का’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था..(फोटो : Social media)