Last Updated:
Manoj Kumar Real Name: 87 साल के उम्र में दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने अंतिम सांस ली. ‘क्रांति’ ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फिल्मों में काम करके दे का नाम रोशन करने वाले एक्टर को देश ‘देशभक्त अभिनेता’ के रूप में याद …और पढ़ें
मनोज कुमार का असली नाम क्या था?
Manoj Kumar Real Name: दिग्गज अभिनेता, डायरेक्टर और लेखक मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बता दें कि 87 साल की उम्र में उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. देशभक्ति किरदार निभाने वाले एक्टर काफी प्राइवेट शख्स माने जाते थे. वह सार्वजनिक लाइफ में काफी ही कम एक्टिव रहते थे. इसलिए उनके बारे में लोगों को उनकी फिल्मों और किरदार से ज्यादा जानकारी नहीं रहती थी, लेकिन क्या आपको पता है कि मनोज कुमार उनका असली नाम नहीं था. शायद ही किसी को मालूम हो कि मनोज कुमार उनका पर्दे का नाम था, तो उनका असली नाम था क्या?
‘है प्रीत जहां की रीत सदा…’ फेम एक्टर मनोज कुमार की फिल्में भारतीय देशभक्ति से ओतप्रोत रहती थीं. बताते चलें कि उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. मनोज कुमार का जन्म 1937 में ब्रिटिश भारत के अबोटाबाद (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. भारत विभाजन के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया था. इनकी शिक्षा यहीं पर पूरी हुई.
फिल्मी करियर की शुरुआत
मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1957 में फिल्म “फैशन” से की थी. 1960 में रिलीज हुई फिल्म “कांच की चूड़ियां” ने उनको पहचान दिलाई. 1965 में आई फिल्म ‘शहीद’ ने उन्हें देशभक्ति की छवि वाला अभिनेता बनाया. इस फिल्म में उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया, जो दर्शकों के दिलों में बस गया. ‘उपकार’ (1967), ‘पूरब और पश्चिम’ (1970), और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974) जैसी फिल्मों में देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों को उठाया, जिसके कारण उन्हें “भारत कुमार” के नाम से जाना जाने लगा. फिल्म “उपकार” में उनके गीत “मेरे देश की धरती” ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
निर्देशन और लेखन
मनोज कुमार ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन और लेखन में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने “क्रांति” (1981) जैसी फिल्में बनाईं, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा गया. इस फिल्म में उन्होंने दिलीप कुमार के साथ काम किया, जो उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था. उनकी फिल्में सामाजिक संदेशों और देशभक्ति से भरी होती थीं, जो उस समय के दर्शकों को बहुत पसंद आईं.
निजी जीवन
मनोज कुमार ने शशि गोस्वामी से शादी की. उनके दो बेटे है कुणाल गोस्वामी और करण गोस्वामी. कुणाल ने भी कुछ फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. मनोज कुमार एक प्राइवेट व्यक्ति थे. फिल्मों के अलावा वे ज्यादा सुर्खियों में रहना पसंद नहीं करते थे.