0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

योगी सरकार से एक्टर मनोज बाजपेयी की ये मांग, क्या यूपी सीएम करेंगे मदद, देखें वीडियो

Must read


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. 24 मई को एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी रिलीज होने जा रही है. एक्टर मनोज बाजपेयी की यह 100वीं फिल्म होगी. इसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बुधवार को मनोज बाजपेयी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान लोकल18 ने से उन्होंने खूब सारी बातें की. हालांकि इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ के जिला प्रशासन पर कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है.

दरअसल मनोज बाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बॉलीवुड को यूपी में सब्सिडी दे रही है, जो बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसे और बढ़ावा मिलना चाहिए. लखनऊ में अभी फिल्म स्टूडियो या फिल्म सिटी नहीं है लेकिन लखनऊ में फिल्म की शूटिंग करने वालों की कमी नहीं है. ऐसे में सरकार सब्सिडी को और बढ़ावा देना चाहिए . उन्होंने बताया कि इस फिल्म की लखनऊ में कई जगहों पर शूटिंग हुई, किसी में भी कोई दिक्कत नहीं हुई. बहुत ख्याल रखा गया. ऐसे में जहां पर बॉलीवुड एक्टर और फिल्म इंडस्ट्री का ख्याल रखा जाता है वहीं पर शूटिंग करने के लिए हम लोग जाते हैं. यह फिल्म लखनऊ की अलग-अलग लोकेशन पर शूट हुई है कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हुई जनता और जिला प्रशासन पूरी मदद की.

क्या है फिल्म की कहानी?
मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनकी फिल्म भैया जी एक पारिवारिक व्यक्ति के ऊपर बनाई गई है, जिसके लिए उसका परिवार सब कुछ है, लेकिन इसी दौरान उसके भाई की हत्या हो जाती है और यहां से उसकी जिंदगी का मकसद ही बदल जाता है. यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है. क्योंकि यह उनकी 100वीं फिल्म होगी.

नहीं सोचा कुछ अलग
इस दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा कि उनके पास जब भी स्क्रिप्ट आती है वह उसे पढ़ते हैं और उस किरदार को निभाने का पूरा प्रयास करते हैं. उन्होंने कभी भी किसी और की शख्सियत या कुछ भी अलग तरीके का अपने हिसाब से रोल करने के बारे में नहीं सोचा.

फैमिली मैन की शूटिंग जल्द होगी पूरी
मनोज बाजपेयी ने इस दौरान कहा कि इस साल भैया जी के अलावा उन्हें फैमिली मैन की भी शूटिंग पूरी करनी है, जिसके लिए उन्हें असम जाना है. ऐसे में यही दो मुख्य प्रोजेक्ट उनके इस साल रहेंगे.

Tags: Entertainment news., Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article